• img-fluid

    हाथरस हादसा : खूबसूरत लड़कियों के बीच कन्हैया बनकर नाचता था सूरजपाल?

  • July 05, 2024

    कासगंजः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में सत्संग के दौरान हादसा होने के बाद से बाबा भोले उर्फ सूरजपाल (Baba Bhole alias Surajpal) को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच उसके पड़ोसी गांव की महिला (women) ने एक बड़ा दावा किया है. महिलाओं ने बताया है कि सूरजपाल उर्फ बाबा के पास मोहित कर देने वाला मोहिनी मंत्र (Mohini Mantra) है, जिसके सम्मोहन में महिलाएं जकड़ जाती हैं. सूरजपाल बाबा के पड़ोसी गांव चक के लोगों ने कुछ ऐसा राज पर्दाफाश किया, जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे.


    महिलाओं के बीच नाचता था बाबा
    जानकारी के मुताबिक बाबा के सत्संग में महिलाओं की भागीदारी हर जगह पर सबसे ज्यादा होती है. लेकिन वह क्यों होती है उसके बारे में हमें एक चौंकाने वाला सच पता चला है. बाबा के दरबार में महिलाएं रूपक बनकर आती थीं और बाबा उनके बीच मे नाचता था. पड़ोसी गांव की महिलाओं ने बताया कि बाबा के पास एक मोहनी मंत्र है और जैसे ही महिलाएं उसके आसपास जाती हैं तो वह उसके सम्मोहन में जकड़ जाती हैं.

    बाबा की मंडली में खूबसूरत महिलाएं
    महिलाओं ने दावा किया कि महिलाएं आती थीं, रूपका बनती थीं. बाबा के आसपास रहती हैं. बाबा के पड़ोसी गांव में रहने वाले महेन्द्रपाल ने भी बाबा सूरजपाल पर सवाल उठाकर आरोप लगाए और बताया कि हमने देखा था उनके पास एक से बढ़कर एक सुंदर महिलाएं आती थीं. यह कहां से आती थीं यहां तो ऐसी रासलीला होती है. जैसे मथुरा में होती रहती थीं. यहां गाड़ियां भर-भर के महिलाएं आती थीं. एक से बढ़कर एक सुंदर होती थीं. किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है. 15 अगस्त जन्माष्टमी पर यह कन्हैया बनकर झूलते थे.

    बाहर से आती थीं लड़कियां
    उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सत्संग में महिलाएं सबसे आगे रहती हैं. इसी गांव की महिलाओं ने बाबा को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि बाहर से लड़कियां आती थीं और बाबा के आसपास गोपी बनकर नाचती थींं. हम यही देखने जाते थे. बाबा के साथ लड़कियों की गाड़ियां हमेशा साथ में चलती थी. वह नॉर्मल कपड़े पहन कर उनके साथ चलती थी. एक बार हमने भी गाड़ियों में उन लड़कियों को देखा था 20 परसेंट आदमी ही आते हैं. बाकी महिलाएं ही आती हैं, जो केवल बाबा की ही बात करती हैं.

    Share:

    इंदौर: योजना 140 के 6 साल पुराने 97 भूखंडों के टेंडर किए निरस्त, 4 गुना बढ़ गए रेट

    Fri Jul 5 , 2024
    लगभग 400 करोड़ ज्यादा कमाएगा प्राधिकरण अग्निबाण ब्रेकिंग… पूर्व में प्रकाशित खबरों पर भी लगी सत्यता की मोहर, प्रशासनिक बोर्ड ने महाधिवक्ता की अनुशंसा को दरकिनार कर लिया महत्वपूर्ण फैसला, अन्यथा जांच का सामना करना पड़ता इंदौर, राजेश ज्वेल प्राधिकरण (IDA) की सबसे चर्चित और महंगी योजना 140 (Scheme 140) में भूखंडों (plots) के भाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved