• img-fluid

    28 साल के हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, बर्थडे मनाने के लिए उमड़ी भीड़, अपील बेअसर…

  • July 04, 2024

    छतरपुर (Chhatarpur)। बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Government) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) 4 जुलाई 2024 को 28 साल के हो जाएंगे. छतरपुर के गढ़ा में स्थित बागेश्वर तीर्थ क्षेत्र (Bageshwar Pilgrimage Area) में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) का जन्म उत्सव मनाने की तैयारी है. लेकिन, जन्मदिन से पहले ही लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा (Gathering of lakhs of devotees) हो गया है, जबकि उन्होंने धाम से जुड़े भक्तों से हाथ जोड़कर अपील की थी कि व्यवस्थाएं नहीं होने की वजह से लोग बागेश्वर धाम न आएं।


    बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल अकाउंट पर जन्मदिन से एक दिन पहले की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. साथ ही लिखा गया कि कोई मानने को तैयार नहीं… बारिश हो रही है… पूज्य सरकार ने अपील कर ली… बागेश्वर जनसेवा समिति ने अनुरोध कर लिया… लेकिन बागेश्वर धाम के “पगलों” को कौन समझाएगा… करीब 4-5 लाख लोग आज भी धाम पर एकत्रित हुए… पूज्य सरकार ने पूर्व में ही घोषणा की थी कि मैं 3-4 जुलाई को दरबार नहीं लगाउंगा, लेकिन सिर्फ उनकी एक झलक पाने सभी भक्त एकत्रित हो गए… अद्भुत है आपकी माया सरकार…।

    पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अपील का बागेश्वर धाम के भक्तों पर कोई असर नहीं हुआ है। एक जुलाई से ही यहां पर भारी भीड़ पहुंच रही है, जो व्यवस्थाएं धाम पर की गई थीं, वे धारी की धरी रह गईं. क्योंकि यहां पर तीन गुनी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं. 2 तारीख को भीड़ को देखकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर लोगों से कहा था कि वह अपने घरों पर ही बालाजी की आराधना करें और घर पर पौधरोपण करें।

    3 जुलाई को सुबह से ही बागेश्वर धाम में लाखों की संख्या में लोग पहुंच चुके थे. हर व्यक्ति पं. धीरेंद्र शास्त्री के दर्शनों करने के लिए उतावला हो रहा था. जैसे ही वह धर्मशाला की खिड़की से लोगों को नमस्कार करने पहुंचे तो लोग हाथ जोड़कर ”जय बागेश्वर जय बागेश्वर” का जयकारा लगाने लगे. बारिश में भीगते हुए लोग दर्शनों के लिए खड़े रहे।

    दरअसल, उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने देश को दहला दया है. भगदड़ मचने की वजह से 100 से ज्यादा लोग कुचलकर मार गए. बाबा बागेश्वर को भी लगातार बढ़ रही भीड़ की चिंता सता रही है, जिसके चलते उन्होंने भक्तों से धाम पर नहीं आने को सीधा मना कर दिया. लेकिन, उनकी अपील का कोई असर दिखाई नहीं दिया है।

    Share:

    चुनाव में उन्‍हें वोट चाहिए...अजित पवार की बैठक में नवाब मलिक, BJP और शिवसेना ने मांगी सफाई

    Thu Jul 4 , 2024
    मुंबई(Mumbai) । महाराष्ट्र (Maharashtra)में अब एक बार फिर से राजनीति(Politics) शुरू हो गई है। इस बार राजनीति नवाब मलिक (Nawab Malik Politics)को लेकर शुरू हुई है। दरअसल अजित पवार (ajit pawar)ने अपने आवास पर एक बैठक(a meeting at the residence) आयोजित की थी जिसमें नवाब मलिक भी शामिल हुए। अब उस बैठक में नवाब मलिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved