• img-fluid

    मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 3 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया

  • July 03, 2024


    भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा में (In Madhya Pradesh Assembly) वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deoda) ने 3 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का (More than Rs. 3 Lakh 65 Thousand Crore) बजट पेश किया (Presented Budget) । विपक्षी दल के शोर-शराबे के बीच मोहन यादव सरकार का बुधवार को पहला पूर्ण बजट पेश किया गया।


    इस बजट में अधो संरचना विकास के साथ ग्रामीण विकास, कृषि, महिला, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों पर खास जोर दिया गया है। बीते साल का बजट 2 लाख 81 हजार 554 करोड़ का था। वित्त मंत्री देवड़ा जब बजट पेश कर रहे थे, उस दौरान कांग्रेस की ओर से जमकर हंगामा किया गया और नर्सिंग घोटाले को लेकर कई आरोप लगाए गए। इस दौरान कांग्रेस और सत्ता पक्ष भाजपा के विधायकों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक भी हुई।

    राज्य की अधो संरचना का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि आगामी 5 वर्षों में एक्सप्रेसवे नेटवर्क के माध्यम से अटल प्रगति पथ, नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य एक्सप्रेसवे, विकास पथ और मध्य भारत विकास पथ प्रस्तावित हैं। आगामी वर्ष में राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1,000 किलोमीटर सड़क का निर्माण और लगभग 2,000 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण का लक्ष्य है। राज्य में सिंचाई क्षमता के विकास पर जोर है। ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ के लक्ष्य के तहत 133 सिंचाई प्रणाली आधारित परियोजना निर्माणाधीन है। वहीं, बुंदेलखंड क्षेत्र में केन बेतवा लिंक परियोजना के जरिए इस इलाके की तस्वीर बदलेगी।

    उन्होंने कहा कि राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। पेश किए गए बजट के अनुसार राज्य में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार पर सरकार का जोर है। राज्य में पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है और उपचार के दौरान जिन लोगों की मृत्यु हो जाती है, उनके शव को घर तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश शांति वाहन योजना प्रारंभ की गई है।

    उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र पर भी सरकार का जोर है और आगामी वित्तीय वर्ष में स्कूल शिक्षा के अंतर्गत 150 सीएम राइज विद्यालय, नवीन शाला और दो किलोमीटर से ज्यादा दूर रह रहे अन्य कक्षा के बच्चों के लिए परिवहन सुविधा लागू की गई है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए राज्य में 11,000 पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई जारी है। सामाजिक न्याय के तहत गरीब परिवार की बेटियों के विवाह की योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बीते साल से बजट को 3 गुना किया गया है।

    Share:

    कनाडा पुलिस में शामिल हुई पंजाब के एएसआई दविंदर सिंह गरचा की बेटी संदीप कौर

    Wed Jul 3 , 2024
    समराला । पंजाब के एएसआई दविंदर सिंह गरचा की बेटी संदीप कौर (Sandeep Kaur daughter of Punjab ASI Davinder Singh Garcha) कनाडा पुलिस में शामिल हुई (Joined Canadian Police) । आज भी कई लोग लड़कियों को अभिशाप मानते हैं, जबकि बेटियां अपने परिवार और देश का नाम रोशन करती हैं, ऐसे ही समराला के पास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved