भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. इसके शुरू होते विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. दरअसल, 3 जुलाई को सरकार बजट पेश करने वाली है, उससे पहले ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बता दें, मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पहला पूर्ण बजट पेश करेगी. यह बजट 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा. प्रदेशवासियों पर नए कर का कोई बोझ नहीं बढ़ाया जाएगा. सभी वर्गों को साधने के प्रावधान होंगे.
सरकार संकल्प पूरे करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के कारण सरकार ने 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक का अंतरिम बजट पेश किया था. इस बजट में पूंजीगत निवेश में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया जा सकता है. लाड़ली बहना, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार, सिंहस्थ, गेहूं पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस, मोटे अनाज और पशुपालकों को प्रोत्साहन देने के लिए पर्याप्त राशि विभागों को आवंटित की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved