बैतूल (Betul) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district) में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक दुष्कर्म पीड़िता अपनी शिकायत (Complaint) दर्ज कराने के लिए घंटो थाने में बैठकर इंतजार करती रही, लेकिन इसके बाद भी पुलिस थाने (Police Stations) में नहीं पहुंची। जब इसकी वजह तलाशी गई तो पता चला कि पुलिसकर्मी अपने SDOP के रिटायरमेंट हुई पार्टी में नाचने गाने में व्यस्त थे। मामले को लेकर एसपी से हुई शिकायत के बाद एसपी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बताया जा रहा है कि युवक ने शादी का झांसा देकर विधवा युवती का शारीरिक शोषण करने के बाद शादी से इनकार कर दिया था और इसी बात की शिकायत करने युवती थाने पहुंची थी।
यह मामला बैतूल के मुलताई थाने का है, जहां एक तरफ जहां दुष्कर्म पीड़िता विधवा महिला FIR करवाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक बैठी रही, वहीं पुलिस के पास उसकी शिकायत दर्ज करने की फुरसत नहीं थी, क्योंकि थाना प्रभारी सहित थाने का पूरा स्टाफ सड़क पर डांस करने में व्यस्त था।महिला को शादी का झांसा देकर एक शख्स ने दुष्कर्म कर शारीरिक शोषण किया था, और बाद में शादी करने के वादे से पलट गया। इसी बात की शिकायत करने महिला थाने पहुंची थी, और सुबह से शाम तक बैठी रही लेकिन इस दौरान थाने का पूरा स्टाफ नदारद था।
वायरल वीडियो में डांस करते दिखे पुलिसकर्मी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन मुलताई के SDOP एसपी सिंह रिटायर हुए और मुलताई थाने में उनकी विदाई पार्टी थी। SDOP को घोड़ी पर बैठाकर ढोल धमाकों के साथ पूरे शहर में घुमाया गया और इस दौरान थाने के टीआई राजेश सातनकर सहित कई लोग सड़को पर डांस करते दिखाई दिए। थाना प्रभारी ने सबसे पहले डांस की शुरुआत की और इसके बाद पूरा स्टाफ डांस में शामिल हुआ। इस मामले में एसपी ने जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है।
इस बारे में एसपी निश्चल झारिया ने कहा कि पीड़िता को थाने में अटेंड किया गया है लेकिन FIR क्यों नहीं हुई इसकी भी जांच करेंगे। महिला की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। किसी अधिकारी के रिटायरमेंट पर उन्हें फेयरवेल देना एक परंपरा है, इसकी भी जांच कराई जाएगी कि इसमें किसी तरह से नियमो का उलंघन तो नहीं हुआ है। जो वीडियो दिखाया है उसे भी संज्ञान में लिया जाएगा और किसी की शिकायत सामने आती है तो कार्रवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved