करनाल(Karnal) । हरियाणा के करनाल(Karnal, Haryana) में एक मालगाड़ी बेपटरी (goods train derailment)होने और कंटेनर गिरने(Container Falling) से रेललाइन बाधित(Rail line disrupted) हो गई है. हालांकि, घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं(no loss of life) हुआ है. करनाल के तरावड़ी में में हादसा पेश आया है. यहां पर एक मालगाड़ी पर रखे कंटेनर रेललाइन पर गिर गए. साथ ही मालगाड़ी के पहिए का एक्सेल भी टूटकर साइड में गिर गया. घटना के बाद रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से पटरी पर गिरे कंटेनर हटाए गए. वहीं, घटना से दिल्ली चंडीगढ़ रूट बाधित हुआ है।
मालगाड़ी के तीन पहिए बेपटरी
जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के तीन पहिए बेपटरी हुए हैं. साथ ही कुल 8 कंटेनर मालगाड़ी से रेललाइन पर गिर गए. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर यह हादसा हुआ है. आरपीएफ के इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ से ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई है. घटना में किसी की जान नहीं गई है।
घटना के बाद करनाल रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान
उधर, फिलहाल, ट्रैक से कंटेनर को हटा दिया गया है, लेकिन पटरियों को नुकसान पहुंचा है और रेलवे विभाग की तरफ से काम शुरू किया गया है. मौके पर बिजली की तारों और खंभों को सही भी किया जा रहा है. वहीं, ट्रेन के रूट डायवर्ट किए गए हैं. फिलहाल, जाखल रूट से भी ट्रेनें भेजी जा रही हैं. रेलवे ने मेरठ रूट पर भी ट्रेन डायवर्ट की है. उधर, घटना के बाद करनाल रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान हुए हैं. फिलहाल, कुछ समय के लिए टिकट खरीदने के लिए काउंटर बंद किए गए हैं. यात्री टिकट कैंसिल करवा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved