img-fluid

बिहार : पुल ढहने के बाद अब धंसी रेल पटरी, मुंगेर में बड़ा हादसा टला

July 02, 2024


मुंगेर. बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) में बीते 2 हफ्ते में पुल (bridge) गिरने (collapse) की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं. वहीं पुल और पाया धंसने के बाद अब बिहार से रेल पटरी (railway track) धंसने का मामला सामने आया है. दरअसल बिहार के मुंगेर (Munger) रेल पटरी धंसने के कारण हड़कंप मच गया. मुंगेर के जमालपुर-क्यूल रेलखंड पर हल्की सी बारिश में महरना गांव के पास रेल पटरी धंस गई. हालांकि कि यहां बड़ा हादसा होते होते बच गया. दरअसल मौके पर अंडर पास का काम चल रहा था और बारिश के कारण वहां से मिट्टी सरक गया जिस कारण वहां पर रेल पटरी धंस धंस गयी.


हालांकि सूचना मिलते ही बचाव दल और रेल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और रेल की पटरी मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया गया है. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए रेल परिचालन प्रभावित हुआ था पर अब धीरे धीरे करके ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. बता दें कि घटना के बाद जमालपुर से क्यूल कि ओर जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया था फिर बाद में धीरे धीरे करके ट्रेन को पास कराया गया.

इसके अलावा भागलपुर- मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी पार कराया गया. प्राप्त जनकारी के अनुसार लगभग एक घंटा रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. बताया जाता है कि जमालपुर-क्यूल रेलखंड के बीच महरना गांव के पास अंडरपास पुल संख्या 20 के पास बारिश के कारण मिट्टी धंस गयी, जिसके कारण पटरी पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान एक बड़ी घटना होते-होते बच गयी.

Share:

श्रीकृष्ण स्वरूप में सजे भगवान महाकाल, भस्मारती में हुआ अद्भुत श्रृंगार

Tue Jul 2 , 2024
उज्जैन (Ujjain)। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (World famous Shri Mahakaleshwar Temple) में आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर मंगलवार तड़के भस्म आरती (Bhasma Aarti) के दौरान सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल (Lord Mahakal) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved