नई दिल्ली। संसद ( Parliament) के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण (Presidential Address) पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। अनुराग ठाकुर (anurag thakur) ने लोकसभा में चर्चा शुरू की। वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीट पर चर्चा के लिए समय मांगा है। आज लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे भी बोल सकते हैं। नीट के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामे के भी आसार हैं। विपक्षी गठबंधन ने सरकार पर एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया।
स्पीकर ओम बिड़ला ने माइक बंद करने के आरोपों पर दुख जताया और कहा कि उनके पास ऐसा कोई बटन नहीं है जिससे किसी का माइक बंद किया जा सके। शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया था। वहीं आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। इसको लेकर भी सदन में मुद्दा उठाया जा सकता है। नीट परीक्षा को लेकर मणिकम टैगोर और केसी वेणुगोपाल ने स्थगन प्रस्ताव दिया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार सफल रही है। लोन की ब्याज दरें कम हो गई हैं। तकनीक के इस्तेमाल से समय बचाया जा रहा है। मुद्रा योजना के तहत लोगों को लेन दिए गए। पहले बैंक खाता खोलना भी मुश्किल था। आज आपके घर पर भी खाता खोला जा रहा है। एससी, एसटी और महिलाओं के लिए स्टैंडअप इंडिया योजना मोदी सरकार लाई।
अनुराग ठाकुर ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। हमारा विचार अंत्योदय का है। हम आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए काम करते हैं। पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने चार करोड़ गरीबों को मकान दिए। 12 करोड़ शौचालय दिए। 11 करोड़ नए घरों को नल से जल मिला। हर घर तक बिजली पहुंचा दी। आज देखा जाए तो जल जीवन मिशन के अलावा स्वच्छता अभियान के अंतरगत बहुत काम किया गया है। पहले गरीब को लगता था कि वह अपना इलाज कहां करवाए। अब पाचं लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
अनुराग ठाकुर ने बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2024 का चुनाव विश्वास का चुनाव था। जनता ने इसपर मोहर लगाई है। देश का यह चुनाव ऐतिहासिक जनादेश हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पिछले 10 साल की सेवा और अनुशासन पर मोहर है। उन्होंने कहा, मोदी जी को यूएस कांग्रेस में दो दो बार बात रखने का मौका मिला है। ऐसे ही कोई मोदी नहीं बन जाता। मोदी जी ने अपने जीवन का हर पल देश के लिए और मां भारती के लिए दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब तक उन्होंने एक दिन की भी छुट्टी अपने लिए नहीं ली। इससे बड़ी बात क्या होगी कि किसी के जीवन में दुख का क्षण आए तो भी छुट्टी ना लें। उन्होंने अपनी मां के निधन के बाद अंतिम संस्कार के दो घंटे बाद ही काम करना शुरू कर दिया।
अनुराग ठाकुर ने शुरू की राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा
अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू कर दी है। वहीं बीच में राहुल गांधी ने कहा कि नीट पर चर्चा के लिए एक दिन का समय दीजिए। राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि अब तक मैंने संसदीय जीवन में नहीं देखा कि कभी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बीच में ही किसी और विषय पर चर्चा हुई हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved