डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय खिलाड़ियों के खुशी का ठिकाना नहीं है. मैच जीतने के साथ ही उन्होंने सेलिब्रेशन शुरू कर दिया था. सभी खिलाड़ियों ने जीत के जश्न में जमकर डांस किया. स्क्वॉड में मौजूद खिलाड़ियों को छोड़िए, रिजर्व के तौर पर गए रिंकू सिंह और खलील अहमद भी इस दौरान थिरकते दिखे. बारबडोस के मैदान पर दलेर मेहंदी का मशहूर गाना ‘तुनक तुनक तुन’ गाना बज रहा था. इस दौरान विराट कोहली और अर्शदीप सिंह ने भांगड़ा करके महफिल लूट ली. भांगड़ा करने में दोनों एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आए.
ट्रॉफी जीतने के साथ ही बारबडोस में पूरी टीम जश्न में डूब गई थी. मैदान के बीचों-बीच मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, खलील अहमद और विराट कोहली थिरकते हुए दिखे. एक तरफ विराट और अर्शदीप एक-दूसरे को हराने की कोशिश कर रहे थे, वहीं रिंकू ने एक टांग पर कदमताल मिलाने की कोशिश. अर्शदीप के आगे विराट को हार माननी पड़ी. इन सभी खिलाड़ियों के नाचता हुए देखकर वहां मौजूद सब देखते रह गए. वहीं टीम के स्टाफ मेंबर्स इस डांस सेलिब्रेशन का वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे.
View this post on Instagram
विराट कोहली ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. हालांकि, इसके पहले उन्होंने भारत को मैच जिताने वाली पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने शुरू में ही 3 झटके दे दिए थे. इसके बाद उन्होंने पारी को संभाला और अंत में तेजी से रन बनाए, जिससे टीम इंडिया का स्कोर 176 तक पहुंच सका. उन्होंने इस मैच में 59 गेंद में 76 रन बनाए.
वहीं अर्शदीप ने गेंदबाजी में भारत को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने तीसरे ओवर में ही एडेन मार्करम को आउट कर दिया. अर्शदीप ने बीच के ओवर और डेथ ओवर में भी कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में केवल 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए. विराट को उनकी मैच विनिंग नॉक के लिए फाइनल मुकाबले का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं अर्शदीप सिंह कुल 17 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट में फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved