• img-fluid

    ‘भारतीय सिनेमा को अलग स्तर पर ले जाएगी ‘कल्कि ‘, रजनीकांत ने प्रभास की फिल्म को सराहा

  • June 30, 2024

    नई दिल्ली: प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी. रिलीज के बाद से ही फिल्म तहलका मचा रही है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की चारों और तारीफ हो रही है. खुद साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी खुद को तारीफ किए बिना नहीं रोक पाए हैं.

    प्रभास दीपिका की इस फिल्म को देखने के लिए पहले दिन ही दर्शकों का हुजुम उमड़ा था. फिल्म को लेकर जनता का रिएक्शन भी सामने आने लगा था. फिल्मी हिस्तियों हों या समीक्षक सभी ने फिल्म की जमकर सराहना की अब रजनीकांत ने भी की ‘कल्कि 2898 एडी’ टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा को अलग स्तर पर ले जाएगी.

    तमिल फिल्मों के दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की तारीफ की. फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कलाकार हैं.


    रजनीकांत ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म की टीम के लिए एक नोट लिखा, एक्टर ने लिखा, “उन्होंने यह फिल्म देखी है. वाह! क्या शानदार फिल्म है. निर्देशक नाग अश्विन ने भारतीय सिनेमा को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है. मेरे प्यार दोस्त अश्विनी दत्त, प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और ‘कल्कि 2898 एडी’ की टीम को हार्दिक बधाई. पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार है. गॉड ब्लेस.’

    ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, पिक्चराईजेशन, डायलॉग और खास तौर पर प्रभास और अमिताभ की फाइट वाला सीन लोगों का दिल जीत रहा है. इस फिल्म की पहले ही एसएस राजामौली, यश, विजय देवरकोंडा, ऋषभ शेट्टी, नागार्जुन, संदीप रेड्डी वांगा और कई अन्य तारीफ कर चुके हैं.

    बता दें कि फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, जो भगवान विष्णु के दसवें अवतार ‘कल्कि’ की प्रतीक्षा कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सबसे ज़्यादा कमाई कलेक्शन तेलुगु में किया है. फिल्म ने तेलुगु में 126.9 करोड़ कमाए हैं जबकि हिंदी में 72.5 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. पहले दिन ‘कल्कि’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 191 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

    Share:

    इंदौर: आत्महत्या के लिए 16, 14, 8 और 4 मंजिला बिल्डिंग

    Sun Jun 30 , 2024
    एक माह में बच्ची सहित चार लोगों ने ऊंचाई से कूद कर दी जान इंदौर। एक माह (One month) में चार ऐसे मामले समाने आए हं, जिसमें बच्ची (Baby girl) सहित चार युवतियों (four maidens) ने ऊंचाई से कूद (jump from a height) कर जान दी है। हालांकि सभी की उम्र, कारण और स्थान अलग-अलग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved