नई दिल्ली। मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले चार से पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत (North-West and North-East India) में ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ की भविष्यवाणी (heavy rain forecast) की है। आईएमडी ने कहा कि उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के गंगा के तटों से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर अभी एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। विभाग ने कहा कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान, बिहार की सीमा से लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश और क्षोभमंड के निचले स्तरों पर उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण (सर्कुलेशन) बना हुआ है।
आईएमडी ने कहा कि इन मौसमी प्रणालियों के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 29 जून से तीन जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में 29-30 जून को और बिहार में 30 जून से दो जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत बारिश का अनुमान जताया है। पूर्वोत्तर में अगले पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्ली से मध्य बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और एक दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
अरुणचाल प्रदेश में 29-30 जून को और असम व मेघालय में 29 जून को अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 29 जून से एक जुलाई तक सौराष्ट्र, कच्छ, केरल, तमिलनाडु और तटी व दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान जताया है। गुजरात, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 29 जून से 3 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 30 जून से 3 जुलाई तक बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved