• img-fluid

    इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी, टी20 विश्व कप का खिताब जीतेगा भारत, कोहली जड़ेंगे शतक…

  • June 29, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताबी मुकाबला (Title match) आज यानी शनिवार 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval, Barbados) में खेला जाना है। इस मैच से पहले क्रिकेट पंडितों का भविष्यवाणी करने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Former England spinner Monty Panesar) ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को रौंदकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उठाएगी, वहीं इस टूर्नामेंट में खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली खिताबी मुकाबले में शतक जड़ेंगे।


    विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आईसीसी इवेंट के मास्टर कहे जाने वाले विराट के बल्ले से इस टूर्नामेंट में अभी तक 7 पारियों में 75 ही रन निकले हैं, उनका हाइएस्ट स्कोर इस दौरान 37 का रहा है। प्रदर्शन के मामले में विराट कोहली के करियर का ये शायद सबसे खराब आईसीसी इवेंट होगा।

    आईपीएल 2024 में विराट कोहली की उम्दा फॉर्म और टीम के बैलेंस को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम इंडिया में नई भूमिका दी गई है। विराट कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगजा कर रहे हैं। टीम इंडिया इस पूरे वर्ल्ड कप में तेजी से रन बनाने के इंटेट के साथ खेलती दिखी। विराट कोहली भी इस रणनीति में अपना योगदान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, मगर अभी तक वह सफल नहीं हो पाए हैं।

    मगर कप्तान और कोच दोनों को भरोसा है कि वह विराट कोहली बड़े मैच के बड़े प्लेयर हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में वह बड़ी पारी खेल सकते हैं।

    Share:

    T20 World Cup : फाइनल मैच में बारिश बन सकती है विलेन, मैच धुला तो जानिए क्या होगा?

    Sat Jun 29 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताबी मुकाबला (Title match) आज यानी शनिवार 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval, Barbados) में खेला जाना है। स्थानीय समयानुसार IND vs SA फाइनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved