• img-fluid

    भोपाल में ED की बड़ी कार्रवाई, नारायण निर्यात इंडिया कंपनी की करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क

  • June 28, 2024

    भोपाल: भोपाल (Bhopal) में प्रवतेन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने यह कार्रवाई नारायण निर्यात इंडिया कंपनी (Narayan Exports India Company) और उससे जुड़े संस्थानों पर की है. इस कार्रवाई में 26.53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की कुर्क की गई है. इससे पहले सीबीआई ने भोपाल में नारायण निर्यात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कैलाश चंद्र गर्ग और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया. जिसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने इनका कोर्ट में चालान पेश किया था.

    ईडी अफसरों के अनुसार, नारायण निर्यात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कैलाश चंद्र गर्ग और अन्य लोगों ने यूको बैंक से ग्रुप की विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए 110.50 करोड़ रुपये का लोन लिया था. इस दौरान कंपनी इन लोगों ने लोन की राशि कंपनी पर खर्च ना करते हुए खुद की सुविधाओं पर खर्च किया. सीबीआई ने जांच के बाद दावा किया कि लोन मंजूर कराने के लिए कंपनी द्वारा फर्जी दस्तावेज पेश किए गए.


    ईडी अफसरों के अनुसार, कंपनी की मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में प्रॉपर्टी है. सभी 34 प्रापर्टी को कुर्क किया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर, जौरा, नीमच और महाराष्ट्र के अकोला में कंपनी की अलग-अलग प्रॉपर्टी को जब्त किया गया है. यह प्रॉपर्टी कंपनी के संचालक कैलाश चंद्र गर्ग और उनके सहयोगियों ने यूको बैंक से मिले लोन से बनाई है. बताया जा रहा है कि ईडी ने दस दिन पहले नारायण निर्यात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट और सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.मामले की जांच के बाद, गुरुवार (27 जून) की देर शाम ईडी ने प्रॉपर्टी कुर्क करने की कार्रवाई की.

    Share:

    लड़ाई जारी रहेगी...पिता को देख भावुक हुए हेमंत सोरेन, 149 दिन बाद जेल से हुए रिहा

    Fri Jun 28 , 2024
    नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister of Jharkhand Hemant Soren) 149 दिन बाद जेल से रिहा हो गए हैं. रांची की बिरसा मुंडा जेल (Birsa Munda Jail in Ranchi) से रिहा होने के बाद सोरेन सीधे अपने पिता और राज्य के पूर्व सीएम शिबू सोरेन (former CM Shibu Soren) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved