नई दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले पर विपक्षी दल संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी राज्यसभा में भी विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम को चक्कर आ गए और वो गिर गईं, जिसके बाद उन्हें संसद से एम्बुलेंस में ले जाया गया. वे NEET मुद्दे पर सदन के वेल में प्रदर्शन कर रही थीं, तभी यह घटना हुई. उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फूलो देवी नेताम के बीमार पड़ने को लेकर विपक्षी सांसदों की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं और उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “इस सरकार में इंसानियत और शालीनता नहीं है. हमारी एक साथी (कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम) बेहोश हो गईं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. हम उनसे वहीं मिलने जा रहे हैं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved