• img-fluid

    इंदौर में बनेगा आम्बेडकर वन, एक लाख पौधे लगाए जाएंगे

  • June 28, 2024

    अनुसूचित जाति के सम्मेलन में विजयवर्गीय ने दिलाया संकल्प

    इंदौर। शहर (Indore) में चल रहे 51 लाख पौधारोपण (51 lakh saplings planted) के अभियान को लेकर अब अनुसूचित जाति (scheduled caste) के लोग भी आगे आए हैं। समाज के लोगों ने एक लाख पौधे रोपने (one lakh saplings) का संकल्प लिया है। जहां पौधे रोपे जाएंगे, उस जगह का नाम बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर वन (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Forest) के नाम से जाना चाहिए। इसको लेकर कल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने समाजजनों को संकल्प भी दिलाया।æò



    अगले महीने होने वाले 51 लाख पौधे लगाने के अभियान में रोज नए-नए संगठन जुड़ते जा रहे हंै और अपने-अपने क्षेत्र या खाली पड़ी जमीनें, जो किसी काम की नहीं हैं, वहां पौधारोपण किए जाने को लेकर संकल्प ले रहे हैं। कल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने एक सम्मेलन रखा था, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों के साथ-साथ भाजपा के अजा वर्ग के नेताओं को बुलाया गया था। सम्मेलन में वाल्मीकि समाज की ओर से लेखराज नरवले, राजा चौहान, कोली समाज की ओर से घनश्याम शेर, देवेंद्र मनकले, मालवीय बलाई समाज से मनोज परमार, भावना चौधरी, पासी समाज की ओर से परसराम वर्मा, जगदीश वर्मा, जाटव समाज की ओर से प्रकाश कौरव, नरेश मुंदरे, धानुक समाज की ओर से रवि मेंदले सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सम्मेलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे। उन्होंने समाजजनों से कहा कि वे भी इस अभियान में बढ़-चढक़र भाग लें। समाज के लोगों को पौधा रोपने के लिए एक जगह आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें दो बड़े पौधों के बीच पांच छोटे पौधे भी लगाए जाएंगे। अजा मोर्चा के राजेश शिरोडक़र ने बताया कि समाज द्वारा 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए विजयवर्गीय पितृ पर्वत के आसपास की जगह दे रहे हैं। इसे बाबा साहेब आम्बेडकर वन नाम दिया जाएगा। इस वन में समाज के लोगों द्वारा पौधों का ख्याल रखा जाएगा, जब तक कि वे बड़े नहीं हो जाते। इसी तरह अन्य ेसमाज के नाम पर भी पौधे लगाए जाएंगे।

    Share:

    हेमंत सोरेन को मिली जमानत, जमीन घोटाला मामले में हाईकोर्ट से बड़ी राहत

    Fri Jun 28 , 2024
    रांचीः लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन को शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी. 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. हालांकि इस बीच हेमंत सोरेन जमानत पर बाहर आए थे और फिर जेल चले गए. करीब 5 महीने तक हेमंत सोरेन जेल में रहे.
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved