मुंबई: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में मिली हार के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) खुद महाराष्ट्र (Maharashtra) के मोर्चे पर सक्रिय हो गए हैं।
राज्य में बीजेपी (BJP) की स्थिति को मजबूत करने के लिए अमित शाह जल्द महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। राज्य में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को सुगबुगाहट शुरू हो गई है। चर्चा है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की तरफ से कई चौंकाने वालों नामों का ऐलान किया जा सकता है। लोकसभा चुनावों में करीबी मुकाबले में हारी पंकजा मुंडे को विधान परिषद भेजा जा सकता है। राज्य में मुंडे की हार के बाद अब तक चार समर्थक अपनी जान दे चुके हैं। सूत्रों की मानें तो अमित शाह जुलाई के पहले हफ्ते में महाराष्ट्र का दौरा करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved