• img-fluid

    आज एक साल की हो गई इंदौर की वंदे भारत

  • June 27, 2024

    • पहले भोपाल तक चली, फ्लॉप हुई तो नागपुर तक चलने लगी
    • अब इंदौर-सूरत और इंदौर-जयपुर वंदे भारत का इंतजार

    इन्दौर। आज इंदौर (Indore) से चली पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) ने एक साल का सफर तय कर लिया है। 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भोपाल (Bhopal) स्टेशन से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया था। हालांकि, अत्यधिक किराए के कारण शुरुआत से इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन (semi high speed train) को यात्री नहीं मिले। अक्टूबर-23 में ट्रेन का विस्तार नागपुर तक कर दिया गया।


    इस विस्तार के बहुत अच्छे परिणाम मिलने लगे और अब यह ट्रेन घाटे के बजाय रेलवे के लिए फायदे का सौदा साबित होती जा रही है। ज्यादातर दिन इंदौर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन की सीट बुक रहती हैं और कभी-कभी तो कम्प्यूटर सीट नॉट एवेलेबल की स्थिति भी बताता है। खासतौर पर त्योहारी सीजन और गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर इस ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिलती। इंदौर-भोपाल वंदे भारत के नागपुर तक बढऩे से यात्रियों को भोपाल के साथ इटारसी-बैतूल और नागपुर तक आने-जाने के लिए एक और विकल्प मिल गया, जिससे यह ट्रेन सफल हो गई। वैसे भी वंदे भारत की समय सारणी के दौरान और कोई ट्रेन इंदौर-नागपुर के बीच नहीं चलती।

    इंदौर-सूरत पहले चलने की उम्मीद
    सूत्रों ने बताया कि अगले चरण में इंदौरवासियों को दो और वंदे भारत ट्रेनों की दरकार है। इनमें इंदौर-सूरत (उधना) और इंदौर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं। माना जा रहा है कि अगले दो-तीन महीनों में इंदौर-सूरत वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है।

    Share:

    इंदौर-ग्वालियर नई ट्रेन फिजिबल नहीं, सांसद के पत्र पर रेल मंत्रालय का रटा-रटाया जवाब

    Thu Jun 27 , 2024
    इन्दौर। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने इंदौर-ग्वालियर (Indore-Gwalior) के बीच नई ट्रेन ( new train) चलाने के आग्रह को फिलहाल ठुकरा दिया है। उसका तर्क है कि इस रूट पर नई ट्रेन चलाना फिजिबल नहीं (not feasible) है। इस तर्क पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इंदौर-ग्वालियर के बीच काफी ट्रैफिक है और रोजाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved