• img-fluid

    T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंची फाइनल में, अफगानिस्तान को हराया

  • June 27, 2024

    त्रिनिदाद (Trinidad)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल-1 में अफगानिस्तान (Afghanistan ) को हराकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम (South Africa cricket team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। साउथ अफ्रीका किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंची (Reached World Cup final first time) है। टीम 1992 से वनडे और 2007 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है, मगर हर बार वह सेमीफाइनल में आकर चोक कर जाती थी, मगर अब अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर वह चोकर के  टैग को हटाने के नजदीक पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में सेमीफाइनल-2 जीतने वाले भारत या इंग्लैंड में से किसी से 29 जून को भिड़ेगा।


    बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम मात्र 56 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की आग उगलती परफॉर्मेंस के आगे अफगानी टीम 11.5 ओवर ही टिक पाई। टीम का कोई बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया, 10 में से 9 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हुए, वहीं अजमतुल्लाह उमरजई 10 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे। हैरानी की बात यह है कि अफगानिस्तान के एक्सट्रा रन (13) टीम के अन्य बल्लेबाजों से अधिक थे।

    त्रिनिदाद की इस असमतल उछाल वाली मुश्किल पिच पर साउथ अफ्रीका को इन 57 रनों के टारगेट का पीछा करने में 8.5 ओवर लग गए, उन्होंने 9 विकेट से यह मैच जीता। साउथ अफ्रीका का एकमात्र विकेट क्विंटन डी कॉक के रूप में गिरा जो 5 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रीजा हेंड्रिक्स 29 और कप्तान एडेन मार्करम 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

    मार्को जेनसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। जेनसन ने 3 ओवर में 16 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे।

    Share:

    INDIA में टकराव की स्थिति, स्पीकर चुनाव में मत विभाजन से पीछे हटी TMC, कांग्रेस ने बदला फैसला

    Thu Jun 27 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । बुधवार को ध्वनि मत (Voice vote)से ओम बिरला(Om Birla) को लोकसभा का स्पीकर(speaker of lok sabha) चुन लिया गया। कांग्रेस नेतृत्व(Congress Leadership) ने इस चुनाव में मत विभाजन (division of votes in election)के लिए दबाव नहीं बनाया। ऐसा कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के स्टैंड के कारण विपक्ष के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved