• img-fluid

    रेलवे में जानवरों जैसी यात्रा करने को मजबूर यात्री, रेल सेवा पर भड़का मुंबई हाईकोर्ट

  • June 27, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court)ने बुधवार को कहा कि मुंबई की जीवनरेखा(Mumbai’s lifeline) कही जाने वाली उपनगरीय रेल सेवा (Suburban Rail Service)में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करने के लिए मजबूर होते देखना शर्मनाक है। भीड़भाड़ वाली रेलगाड़ियों से गिरने या पटरियों पर अन्य दुर्घटनाओं के कारण यात्रियों की मौतों की बढ़ती संख्या को लेकर दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि इस ”बहुत गंभीर” मुद्दे से निपटा जाना चाहिए।

    मुख्य न्यायाधीश डी. के. उपाध्याय और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की पीठ ने कहा कि वह मध्य और पश्चिम रेलवे दोनों के शीर्ष अधिकारियों को जवाबदेह ठहराएगी क्योंकि ‘मुंबई में स्थिति दयनीय है’। जनहित याचिका यतिन जाधव द्वारा दाखिल की गई है।

    अदालत ने कहा, ‘जनहित याचिका में बहुत गंभीर मुद्दा उठाया गया है और इसलिए आपको (रेलवे अधिकारियों को) इस पर ध्यान देना होगा। आप यह नहीं कह सकते कि (शहर में) लोगों की बहुत अधिक संख्या की वजह से हम यह नहीं कर सकते या वह नहीं कर सकते। आप लोगों को मवेशियों की तरह ढोते हैं। जिस तरह से यात्री यात्रा करते हैं उसे लेकर हम खुद को शर्मिंदा महसूस करते हैं।’


    पीठ ने पश्चिमी और मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को ‘पूरे मामले पर गौर करने’ और जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि वह इस जनहित याचिका पर आठ सप्ताह बाद अगली सुनवाई करेगी। याचिका के अनुसार, 2023 में 2,590 यात्रियों की मौत पटरियों पर हुई, यानी हर दिन सात मौतें। इसी अवधि में 2,441 लोग घायल हुए।

    मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाली पटरियों पर हुए हादसों में 1,650 लोग मारे गए, जबकि पश्चिमी रेलवे के अंतर्गत आने वाले खंड पर 940 लोग मारे गए।

    Share:

    अमेरिका के टॉप-10 में शामिल भारतीय मूल के सीईओ, कमाते है सबसे अधिक सैलरी

    Thu Jun 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अमेरिका(America) में सबसे अधिक सैलरी(The highest salary) पाने वाले भारतीय मूल के सीईओ(CEOs of Indian origin) के नाम पूछने पर अगर आप आज सुंदर पिचाई(Sundar Pichai) या सत्य नडेला(satya nadella) को बताते हैं तो, आप गलत होंगे। क्योंकि, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved