पटना: नीट पेपर लीक कांड में सीबीआई ने अपने तरीके से जांच शुरू कर दी है. सोमवार की देर रात सीबीआई के अफसरों द्वारा नीट पेपर लीक मामले से जुड़े स्थान का निरीक्षण किया गया. इसके बाद मंगलवार को सीबीआई ने अपनी तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें आठ नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. प्राथमिकी में अमित आनंद के अलावा आयुष राज, रॉकी, नीतीश कुमार, अखिलेश, सिकंदर, बिट्टू और संजीव मुखिया के अलावा एक अन्य को नामजद किया गया है. नीट पेपर लीक कांड में अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों से सीबीआई पूछताछ करेगी. संजीव मुखिया पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड है जबकि रॉकी उसका राइट हैंड बताया जा रहा है.
पटना पुलिस ने जो शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज किया था उसमें संजीव मुखिया को बिहार सरकार के इंजीनियर कुमार यादवेंदु के कन्फेशन के आधार पर अभियुक्त बनाया गया था. लेकिन, सीबीआई ने अपने दर्ज केस में अपनी प्राथमिक में संजीव और रॉकी दोनों को नामजद अभियुक्त के तौर पर अधिक बनाया है आरोपी बनाया है. आपको बताते हैं कि यह संजीव मुखिया और रॉकी कॉम संजीव मुखिया बिहार में सॉल्वर गैंग का बड़ा नाम है. संजीव मूल रूप से नालंदा जिले के नगर नौसा का रहने वाला है संजीव को गांव के लोग लूटन मुखिया के नाम से भी जानते हैं.
संजीव बिहार सरकार का कर्मचारी है जो 4 मई तक अपनी ड्यूटी पर तैनात था. 5 मई से वहां अचानक छुट्टी पर चला गया है. संजीव मुखिया बिहार में सॉल्वर गैंग का बड़ा नाम है. कई परीक्षाओं में सेटिंग करना उसके लिए बाएं हाथ का खेल है. संजीव मुखिया का बेटा डॉक्टर शिव पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच से एमबीबीएस कर चुका है और फिलहाल बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पटना के में बंद है. इन बाप बेटों की जोड़ी ने न जाने कितनी परीक्षाओं में सेटिंग के गोरख धंधे के आधार पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है और कई लोगों को नौकरियां भी दिलवाई है.
सूत्र बताते हैं कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में संजीव मुखिया के गैंग ने बहुत खेल किया है इस नेक्सस में संजीव मुखिया के अलावा डॉक्टर शिवा पवन और न जाने कितने नाम है. फिलहाल संजीव मुखिया फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए सीबीआई ने कार्रवाई तेज कर दी है. सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दूसरा नाम रॉकी का है. रॉकी संजीव मुखिया को मामा कहकर संबोधित करता है. हालांकि रॉकी उसका अपना भांजा नहीं है. रॉकी मूल रूप से नालंदा जिले के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के कसडीह गांव का रहने वाला है. पिछले दिनों सीबीआई की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके गांव पहुंच गई थी लेकिन अचानक से लोगों ने सीबीआई की नकली टीम बात कर अधिकारियों की जमकर पिटाई कर दी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved