img-fluid

कपिल देव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया PGTI अध्यक्ष; नई पारी की शुरुआत

June 26, 2024

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे इस दिग्गज ने भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर के नए अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. यह पद इस प्रतिष्ठित पूर्व क्रिकेटर के लिए एक नई शुरुआत है, जिन्होंने एमेच्योर गोल्फ खिलाड़ी के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है.

पैंसठ वर्षीय कपिल पहले से ही उपाध्यक्ष के रूप में पीजीटीआई बोर्ड के सदस्य थे. उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया. वह एचआर श्रीनिवासन की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है. कपिल को एक अच्छे गोल्फ खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है. कपिल ने अपने नए पद के बारे में कहा, ‘‘पीजीटीआई का अध्यक्ष बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं पिछले कुछ वर्षों से इस संगठन से जुड़ा हुआ हूं. यह खिलाड़ियों का संगठन है और मैं उन सभी का बहुत अच्छा दोस्त हूं और मैं अक्सर उनके साथ खेलता हूं.’’


कपिल ने कहा कि तीन दशक से अधिक समय से गोल्फ उनका जुनून रहा है. इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था जब इसमें केवल एमेच्योर खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की स्वीकृति थी. उन्होंने कहा, ‘‘और अब यह खेल ही है जिसमें मैं अपना अधिकांश समय बिताता हूं. मैं उपाध्यक्ष रह चुका हूं और मैं बोर्ड में हूं, इसलिए खिलाड़ियों द्वारा अध्यक्ष चुने जाने पर मुझे बहुत गर्व है. मैं हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का वादा करता हूं.’’

कपिल पीजीटीआई के लिए नए प्रायोजक लाने की कोशिश में सबसे आगे रहे हैं. वह टूर में सबसे आकर्षक प्रतियोगिता में से एक कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन आमंत्रण को डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में आयोजित कराने में सफल रहे हैं जिसकी इनामी राशि दो करोड़ रुपये है. जीव मिल्खा सिंह, अर्जुन अटवाल, ज्योति रंधावा, शिव कपूर जैसे भारत के शीर्ष स्टार खिलाड़ी उनके करीबी गोल्फ मित्र हैं.

Share:

हाईकोर्ट का फैसला- कॉलेजों में बुर्का पहनने की नहीं दी जा सकती अनुमति, मुस्लिम छात्राओं को बड़ा झटका

Wed Jun 26 , 2024
मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने एक अहम फैसला दिया है. उसने कुछ मुस्लिम छात्राओं (muslim girl students) की एक याचिका पर स्पष्ट कर दिया कि उन्हें कॉलेजों (College) में बुर्का (Burqa) पहनने की अनुमति नहीं दी जा सकती. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में बुर्का, नकाब पहनने की अनुमति देने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved