• img-fluid

    शबाना आजमी, एस एस राजामौली समेत इन भारतियों को ऑस्कर अकादमी ज्वाइन करने का न्‍योता

  • June 26, 2024

    मुंबई (Mumbai) । एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने मंगलवार को ऐलान किया कि उन्होंने 487 नए सदस्यों को इसमें शामिल होने का इनवाइट (Invite new Members) दिया है। अगर इन सभी सदस्यों ने इनवाइट स्वीकार किया तो यह सदस्यता बढ़कर 10,910 हो जाएगी, जिसमें 9,934 वोट देने के पात्र होंगे। यह इनवाइट 68 देशों के सदस्यों को भेजा गया है जिसमें से 46 प्रतिशत महिलाएं हैं और 41 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय या नस्लीय समूहों से हैं। वहीं, 56 प्रतिशत लोग अमेरिका के बाहर के देशों और क्षेत्रों से हैं।

    क्या बोले उज्जवल निरगुडकर?
    ऑस्कर अकादमी के सदस्य उज्जवल निरगुडकर ने ई टाइम्स को बताया कि हर साल की तरह इस साल की नई ऑस्कर अकादमी सदस्य लिस्ट में इंडियन फिल्म फ्रेटरनिटी को प्रमुखता से शामिल किया गया है।

    इस लिस्ट में बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक शबाना आजमी का नाम शामिल है। बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

    यहां चेक करें लिस्ट में शामिल इंडियन फिल्म फ्रेटरनिटी के नाम
    एक्टर शबाना आजमी, सिनेमेटोग्राफर रवि वर्मन, कॉस्ट्यूम रामा राजामौली और शाीतल शर्मा, डायरेक्टर्स रीमा दास, एसएस राजामौली और आनंद कुमार, डॉक्यूमेंट्री निशा पहुजा और हेमल त्रिवेदी, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, और मार्केटिंग गितेश पाण्डया के नाम शामिल हैं।

    कुछ वक्त पहले हुई थी 2024-25 के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की घोषणा
    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ वक्त पहले एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने साल 2024-25 के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की घोषणा की थी। एकेडमी ऑफ गवर्नर्स में पहली बार शामिल होने वाले निर्देशक पेट्रीसिया कार्डसो शामिल हैं। इन्हें डायरेक्टर्स शाखा में चुना गया है। बोर्ड में पहले से मौजूद कुछ गवर्नर्स को दोबारा 2024-25 के लिए चुना गया है।

    Share:

    भारत ने फिर लगाई पाकिस्तान को लताड़, कश्मीर पर निराधार और भ्रामक बयानों के लिए सुनाई खरी-खोटी

    Wed Jun 26 , 2024
    जेनेवा। पाकिस्तान की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का जिक्र किए जाने के बाद भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है। भारत ने ऐसे निराधार और मिथ्या बयानों के लिए पड़ोसी देश की जमकर आलोचना की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में मंत्री प्रतीक माथुर ने कहा कि आज एक प्रतिनिधिमंडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved