• img-fluid

    रोजगार की तलाश में पाकिस्‍तान गया व्‍यक्ति को ‘दुश्मन’ नही कह सकते: केरल हाईकोर्ट

  • June 26, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । केरल हाईकोर्ट(kerala high court) का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति सिर्फ काम की तलाश(Looking for work) में पाकिस्तान(Pakistan) गया था, तो उसे डिफेंस ऑफ इंडिया रूल्स के तहत ‘दुश्मन’ करार नहीं दिया जा सकता है। अदालत में जमीन से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हो रही थी, जो कुछ समय पाकिस्तान में रहे उसके पिता की संपत्ति थी। अदालत ने संपत्ति के खिलाफ लिए गए ऐक्शन को खारिज कर दिया और राजस्व विभाग को संपत्ति कर लेने आदेश दिए हैं।

    क्या था मामला

    मलप्पुरम के उमर कोया केरल पुलिस से रिटायर हो चुके हैं। हाईकोर्ट में उनकी तरफ से याचिका दाखिल की गई थी। उनका कहना था कि उनके पिता की संपत्ति एनीमी प्रॉपर्टी एक्ट 1968 के प्रावधानों के तहत नहीं हो सकती। कोया ने बताया कि उनके पिता कुंजी कोया रोजगार की तलाश में साल 1953 में पाकिस्तान के कराची गए थे और कुछ समय के लिए होटल में हेल्पर के तौर पर काम किया था। बाद में वह भारत लौट आए और 1995 में निधन हो गया था।


    याचिकाकर्ता जब संपत्ति कर का भुगतान करने पहुंचा, तो अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार ने कस्टोडियन ऑफ एनीमी प्रॉपर्टी ऑफ इंडिया (CEPI) के आधार पर उससे कर नहीं लेने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता के पिता पर एनीमी प्रॉपर्टी एक्ट 1968 की धारा 2(बी) पर दुश्मन होने का संदेह था। इसके बाद याचिकाकर्ता को मिला संपत्ति का हिस्सा भी ‘दुश्मन संपत्ति’ के शक के दायरे में आया।

    बाद में कोया ने कहा कि लगातार उत्पीड़न के बाद वह एक भारतीय नागरिक होने का दर्जा तय करने के लिए केंद्र सरकार के पास पहुंचा था।  रिपोर्ट के अनुसार, यह तय हो गया था कि उनके पिता ने इच्छा से पाकिस्तान की नागरिकता हासिल नहीं की थी और भारतीय नागरिक रहे। ताजा सुनवाई के दौरान जस्टिस विजू अब्राहम की बेंच ने कहा कि उमर के पिता को डिफेंस ऑफ इंडिया एक्ट 1962 और 1971, दोनों के ही तहत ‘दुश्मन’ नहीं कहा जा सकता।

    बेंच ने इस बात पर भी जोर दिया कि CEPI के पास ‘दुश्मन’ के साथ कारोबार करने के आरोपों को लेकर भी कोई सबूत नहीं है। साथ ही किसी ‘दुश्मन कंपनी’ के साथ किसी तरह के व्यवसाय में शामिल होने के सबूत नहीं हैं।

    Share:

    सांसद नीलेश लंके का अंग्रेजी में शपथ लेना अनोखा, भाजपा ने उड़ाया मजाक; जानें वाकया

    Wed Jun 26 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । 18वीं लोकसभा के पहले सत्र(first session of lok sabha) के दो दिन नवनिर्वाचित सांसदों(Newly elected MPs) ने शपथ ली। मंगलवार को लोकसभा(Lok Sabha) में अलग नजारे दिखे। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन के नारे लगाकर विवाद बढ़ाने की कोशिश की तो भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved