• img-fluid

    देश आगे देख रहा है और आप अतीत कुरेद रहे, आपातकाल को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे का PM मोदी को जवाब

  • June 25, 2024

    नई दिल्ली: संविधान और आपातकाल पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ आपातकाल के दौर का मुद्दा उठाती है तो कांग्रेस कहती है- आज तो जैसे अघोषित आपातकाल लगा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देते हुए कहा कि देश में पिछले दस साल से जैसे अघोषित इमरजेंसी चल रही है और आपातकाल के विरोध के नाम पर आज लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश भविष्य की ओर देख रहा है लेकिन सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए अतीत को ही कुरेदने में लगी है.

    कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पिछले दस सालों में 140 करोड़ भारतीयों को अघोषित आपातकाल का आभास करवाया गया है, इसने लोकतंत्र और संविधान को गहरा आघात पहुंचाया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज सत्ताधारी दल विरोधी पार्टियों को तोड़ने और चोर दरवाजे से चुनी हुई सरकारों को गिरने का काम कर रहा है. आज 95 फीसदी विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग किया जा रहा है. चुने हुए विरोधी दलों के मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है. खरगे ने सवाल उठाया कि चुनाव के पहले सत्ता का इस्तेमाल करके लेवल प्लेइंग फील्ड को बिगाड़ना, क्या ये अघोषित आपातकाल नहीं?


    मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज सत्ताधारी दल विरोधी पार्टियों को तोड़ने और चोर दरवाज़े से चुनी हुई सरकारों को गिरने का काम कर रहा है. आज 95 फीसदी विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग किया जा रहा है. चुने हुए विरोधी दलों के मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है. खरगे ने सवाल उठाया कि चुनाव के पहले सत्ता का इस्तेमाल करके लेवल प्लेइंग फील्ड को बिगाड़ना, क्या ये अघोषित आपातकाल नहीं?

    मल्लिकार्जुन खरगे ने निम्न विंदुओं को भी उठाया

    • कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सवाल उठाया कि नोटबंदी हो या आनन-फ़ानन में लागू किया लॉक डाउन, या फिर इलेक्टोरल बॉंड का कानून हो- ऐसे सैकड़ों उदहारण हैं, जिस पर सरकार ने सर्वसम्मति और सहयोग का प्रयोग बिलकुल नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष क्या, अपने ही साथी दलों के नेताओं को भी अंधेरे में रखा.
    • जब 146 विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित कर के देश के नागरिकों पर आपराधिक न्याय प्रणाली को बदलने के लिए 3 क़ानून-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023; पारित किए गए तब ये सर्वसम्मति शब्द कहां था?
    • जब संसद के प्रांगण से छत्रपति शिवाजी महाराज जी, महात्मा गांधी जी और बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जी जैसी महान विभूतियों की प्रतिमाओं को बिना विपक्ष से पूछे एक कोने में स्थानांतरित कर दिया गया, तब ये सर्वसम्मति शब्द कहां था?

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने आपातकाल की 49वीं बरसी पर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आपातकाल लगाकर देशवासियों की आजादी छीन ली थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपातकाल लगाकर लोकतंत्र और संविधान को रौंदने का काम किया था.

    Share:

    आधे से ज्यादा काम हुआ पूरा, क्राउन प्रिंस का प्लान निकला समय से भी आगे

    Tue Jun 25 , 2024
    डेस्क: सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट विजन 2030 तेजी से आगे बढ़ रहा है. सऊदी अरब के इंवेस्टमेंट मिनिस्टर खालिद अल फालिह ने लंदन में एक प्रोग्राम में कहा कि किंगडम का डेवलपमेंट प्लान अपनी समय सीमा से आगे चल रहा है और इसका आधे से ज्यादा काम पूरा हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved