इन्दौर। अफसरों के साथ महापौर अचानक निगम के रिकार्ड रूम का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां अव्यवस्थाएं देख अफसरों को चेतावनी दी कि रिकार्ड दुरुस्त रखा जाए और इसके लिए हरसंभव जरूरी प्रयास किए जाएं। लीज मामलों से लेकर कई जमीनों का रिकार्ड और महत्वपूर्ण दस्तावेज रिकार्ड रूम में धूल खा रहे हैं। रिकार्ड को लाल, पीले कपड़ों में बांधकर रखा गया है।
हालाकि कुछ समय पहले ही वहां बदलाव किया गया था और बारिश से बचाव के लिए भी रिकार्ड रूम के आसपास तमाम कार्य कराए गए थे। कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव निगम अफसरों के साथ अचानक निगम के रिकार्ड रूम पहुंचे और वहां अस्त-व्यस्त रिकार्ड देख अफसरों को फटकार लगाने के साथ नसीहत दी कि सारा रिकार्ड व्यवस्थित रखा जाए और इसके लिए अलग-अलग रैक का निर्माण कार्य भी कराएं। पूरे रिकार्ड रूम का नए सिरे से बदलाव भी किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। अफसरों से कहा गया कि रिकार्ड की सुरक्षा के लिए कुछ नई तकनीकों को अपनाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved