• img-fluid

    भगवान के आशीर्वाद से मैं बच गया, बम विस्फोट में हत्‍या की कोशिश, ओडिशा CM का बड़ा आरोप

  • June 25, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। ओडिशा के नए मुख्यमंत्री(new chief minister of odisha) मोहन चरण माझी(mohan charan majhi) ने सोमवार को राज्य की पूर्व बीजू(Former Biju of the state) जनता दल सरकार(Janata Dal Government) को लेकर बड़ा दावा (Big claim)किया है। माझी का आरोप है कि पहले प्रदेश में उनकी हत्या का प्रयास किया गया है। वह झुमपुरा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले वह यह भी दावा कर चुके हैं कि चुनाव के बाद बीजद की ओर से उन्हें कई ऑफर मिले थे।

    माझी ने आरोप लगाया कि बीजू जनता दल (बीजद) की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान बम फेंककर उनकी हत्या करने की कोशिश की गई थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता माझी ने अपने गृह जिले क्योंझर के झुमपुरा में अभिनंदन के लिए आयोजित एक समारोह में यह टिप्पणी की।


    उन्होंने कहा, ‘क्योंझर के मंडुआ में बम विस्फोट करके मुझे मारने की कोशिश की गई थी। हालांकि, भगवान के आशीर्वाद और लोगों के प्यार के कारण मैं बच गया।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब मां तारिणी, मां दुर्गा, भगवान बलदेव और भगवान जगन्नाथ मेरे साथ हैं, तो मेरे लिए डरने की कोई बात नहीं है।’

    क्योंझर दौरे के दूसरे दिन माझी ने रैली में शामिल होने से पहले रोड शो किया। वह भगवान जगन्नाथ, मां तारिणी और भगवान बलदेव के मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों का मुख्यमंत्री हूं और मुझे किसी से भी मिलने में कोई आपत्ति नहीं है। अगर जरूरत पड़े तो भुवनेश्वर आएं। मैं लोगों से सीधा मिलूंगा।’

    उन्होंने कहा, ‘हमें आज खुश होने का मौका मिला है और हमें इसका जश्न मनाना चाहिए।’ दरअसल, वह अपने बचपन के दिन याद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार, उनकी प्राथमिकता खरीफ सीजन से धान पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP देना है। साथ ही उन्होंने सुभद्रा योजना की भी बात की, जिसके तहत पात्र महिलाओं को 50 हजार रुपये दिए जाने की बात है।

    Share:

    खरगोन में डेढ़ साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला

    Tue Jun 25 , 2024
    खरगोन (Khargon)। मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक (terror of stray dogs) थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार एक मासूम को आवारों कुत्‍तों ने अपना शिकार बना लिया। खरगोन शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत  (Under Kotwali police station) आने वाले मागरूल रोड पर देर शाम घर के बाहर खेल रही एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved