• img-fluid

    दबाव बनाना ज्यादा जरूरी था …, 50 या 100 मायने नहीं रखताः रोहित शर्मा

  • June 25, 2024

    सेंट लूसिया (Saint Lucia)। भारतीय कप्तान (Indian captain) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद कहा कि वह अपने तूफानी अर्धशतक (Stormy half century) के दौरान बस उसी अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहते थे जैसे अब तक करते आए हैं।

    रोहित ने 41 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों से 92 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मौजूदा टूर्नामेंट का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने ऋषभ पंत (15) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रोहित ने कहा कि वह बस उसी अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहते थे जैसे अब तक करते आए हैं।


    रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप खुले दिमाग से खेलते हैं और सिर्फ एक शॉट के बारे में नहीं सोचते तो आप मैदान के सभी हिस्सों में रन बना सकते हैं। यह एक अच्छा विकेट था और आप शॉट खेलने के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं। मैं पिछले कुछ वर्षों से ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि आज यह संभव हो पाया।’

    उन्होंने कहा, ‘अर्धशतक और शतक मायने नहीं रखते, मैं बस उसी अंदाज से बल्लेबाजी करना चाहता था जैसे करता आया हूं। आप बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं। हां, लेकिन साथ ही आप चाहते हैं कि गेंदबाज सोचें कि अगला शॉट कहां आएगा और मुझे लगता है कि मैं आज ऐसा करने में कामयाब रहा।’

    तेज हवा के बीच बल्लेबाजी करने के संदर्भ में रोहित ने कहा, ‘मैंने पहले ओवर से ही सोचा था कि तेज हवा चल रही है। उन्होंने अपनी योजना बदली और हवा के विपरीत गेंदबाजी की इसलिए मुझे लगा कि मुझे ऑफ साइड में भी शॉट खेलने होंगे। आपको हवा का भी ध्यान रखना होगा और समझना होगा कि गेंदबाज भी समझदार हैं और मैदान के सभी तरफ शॉट खेलने होंगे।’

    भारत के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (76 रन, 43 गेंद, नौ चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और उनकी कप्तान मिचेल मार्श (37) के साथ दूसरे विकेट की 81 और ग्लेन मैक्सवेल (20) के साथ तीसरे विकेट की 41 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 181 रन ही बना सका। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन देकर तीन, जबकि कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल (21 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (29 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।

    रोहित ने कहा- यह जीत संतुष्ट करने वाली है। हम सामने वाली टीम द्वारा लाए जाने वाले खतरे को जानते हैं। एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, जो चीजें हमें करने की जरूरत थी, वे करते रहे। एक टीम के रूप में हमें अच्छा आत्मविश्वास मिलता है। 200 अच्छा स्कोर है, लेकिन जब आप यहां खेल रहे हों और हवा एक बड़ा कारक हो तो कुछ भी हो सकता है। हालांकि, मुझे लगता है कि हमने वास्तव में परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग किया।

    रोहित ने कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा- हम जानते हैं कि कुलदीप क्या कर सकते हैं। हमें जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल करना था। न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के अनुकूल विकेट थे। वह जगह बनाने से चूक गए, लेकिन हम जानते थे कि उन्हें यहां बड़ी भूमिका निभानी है।

    रोहित ने कहा- सेमीफाइनल में हम कुछ अलग नहीं करना चाहते। एक ही तरह से खेलना चाहते हैं, जैसा हम इस टूर्नामेंट में करते आ रहे हैं। हर एक खिलाड़ी जानता है कि उनका क्या रोल है। खुलकर खेलें और आगे क्या होगा इसके बारे में ज्यादा न सोचें। सामने वाली टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है। हम ऐसा लगातार करते आ रहे हैं, बस इसे जारी रखने की जरूरत है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड से एक अच्छा मैच होगा। एक टीम के रूप में हमारे लिए कुछ भी नहीं बदलेगा।

    Share:

    रोहित ने लगाई सबसे तेज फिफ्टी, किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने का गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

    Tue Jun 25 , 2024
    सेंट लूसिया (Saint Lucia)। आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में भारत का ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) से सामना हो रहा है। भारतीय टीम (Indian team) इस मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का उद्देश्य लेकर उतरी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved