• img-fluid

    हमास से बदला लेने इजरायली महिलाएं ले रहीं युद्ध की ट्रेनिंग

  • June 23, 2024

    तेल अवीव (tel aviv)। बीते साल 7 अक्टूबर को हमास (Hamas) के अभूतपूर्व हमले के सदमे से आज भी बहुत सारे इजरायली (Hamas) बाहर नहीं निकल पाए हैं। हमले ने इजरायली लोगों के आत्मविश्वास को हिलाकर (israeli) रख दिया है। इजरायली नागरिकों में सुरक्षा को लेकर आशंका घर कर गई है, जिसकी गवाही बंदूक के लिए महिलाओं के आवेदन से साफ झलकती है।

    बंदूक परमिट के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की संख्या में भारी उछाल आया है। सुरक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, हमले के बाद से महिलाओं की तरफ से बंदूक परमिट के लिए 42,000 आवेदन किए गए हैं, जिनमें 18,000 को मंजूरी दी गई है। यह संख्या युद्ध से पहले महिलाओं के पास मौजूद लाइसेंस की तुलना में तीन गुना अधिक है। नारीवादी समूहों ने हथियार उठाने की होड़ की आलोचना की है।



    बेंजामिन के नेतृत्व वाली इजरायली सरकार के धुर दक्षिणपंथी सुरक्षा मंत्री इटमार बेन ग्विर के बंदूक कानून में ढील दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में लाइसेंस के लिए आवेदन आए हैं। मंत्रालय के अनुसार, इजरायल और कब्जे वाले पश्चिमी तट (वेस्ट बैंक) में 15,000 से ज्यादा महिला नागरिकों के पास बंदूके हैं। इनमें से 10,000 अनिवार्य प्रशिक्षण में नामांकित हैं। राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर लिमोर गोनेन ने एएफपी को बताया कि उन्होंने कभी भी हथियार खरीदने या परमिट हासिल करने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन 7 अक्टूबर के बाद चीजें बदल गई हैं।

    ‘दोबारा हैरान होना नहीं चाहती’
    इजरायली नागरिक गोनेन इस समय हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रही हैं, जो कि बंदूक के लिए परमिट प्राप्त के लिए अनिवार्य है। एक प्रशिक्षण सत्र के बाद उन्होंने कहा, ‘हम सभी को (7 अक्टूबर) को निशाना बनाया गया था और मैं अब फिर हैरान नहीं होना चाहती हूं। इसलिए मैं अपना बचाव करने की कोशिश कर रही हूं।’

    गाजा में इजरायली सैन्य अभियान जारी
    7 अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी पर शासन करने वाले चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल के ऊपर हमला बोल दिया था। हमास के लड़ाके इजरायल के अंदर घुस आए थे। हमले में इजरायल के 1194 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे। हमास के चरमपंथियों ने महिलाओं और बच्चों को भी छोड़ा था। इसके अलावा वे करीब 250 इजरायलियों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे। इस हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू किया, जो अभी तक जारी है। गाजा पट्टी में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमले में क्षेत्र में कम से कम 37,431 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में अधिकतर नागरिक हैं।

    Share:

    पेपर लीक के बाद NTA चीफ सुबोध सिंह को हटाया, अब पूर्व गृह सचिव को मिला प्रभार

    Sun Jun 23 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । नीट-यूजी और यूजीसी-नेट परीक्षाओं (Examinations)के आयोजन में अनियमितताओं को लेकर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) के प्रमुख सुबोध कुमार सिंह(Chief Subodh Kumar Singh) को शनिवार रात उनके पद से हटा दिया गया। उन्हें कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में प्रतीक्षा पर रखा गया है। नियमित NTA प्रमुख की नियुक्ति होने या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved