बीजिंग (Beijing)। चीन आने वाले समय में बिना किसी सैन्य कार्रवाई (military action) के भी ताइवान को अपने कब्जे में ले सकता है। एक प्रमुख थिंक टैंक (think tank) ने चेतावनी दी है कि चीन की सेना ताइवान को अलग-थलग करके उसकी अर्थव्यवस्था को पंगु बना सकती है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, वाशिंगटन के थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) ने कहा है कि पूर्ण पैमाने पर आक्रमण और दूसरा सैन्य नाकाबंदी के अलावा चीन के पास एक तीसरा रास्ता है, जिसे अपनाने पर चीन को रोकना भी मुश्किल होगा। ये तीसरा तरीका ‘ग्रे जोन’ रणनीति है।
ग्रे जोन रणनीति को युवॉर एक्ट से नीचे की कार्रवाई माना जा सकता है। इसके तहत चीन तट रक्षक इससे समुद्री मिलिशिया और समुद्री सुरक्षा एजेंसियां ताइवान की नाकेबंदी शुरू कर सकती हैं। ऐसा कर ताइवान के लोगों तक ऊर्जा जैसी महत्वपूर्ण आपूर्ति को पहुंचने से रोक दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved