ओटावा (Ottawa)। कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) की याद में मौन रखने पर अब वहीं के सांसद ने ट्रूडो सरकार (Trudeau government) को आईना दिखाया है। कनाडा की संसद के सदस्य चंद्रा आर्य ने चरमपंथी गतिविधियों में निज्जर की संलिप्तता को उजागर करते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) का खालिस्तान समर्थक चेहरा बेनकाब कर दिया है।
चंद्रा आर्य ने कनाडा की मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर निज्जर का कच्चा चिठ्ठा सामने ला दिया है। शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रकाशित एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 19 जून को कनाडा के कनाडा के हाउस ऑफ कॉमंस ने एक साल पहले सरे, ब्रिटिश कोलंबिया (BC) में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर की याद में मौन रखा। इसके बाद उन्होंने कनाडा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबारों में से एक ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट का हवाला दिया।
इसमें आगे कहा गया कि निज्जर के कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गुरदीप सिंह दीपा से गहरे संबंध थे। दीपा खालिस्तान कमांडो फोर्स का सदस्य था। उसने 1991 में एक ट्रेन में चढ़कर सिखों को हिंदुओं से अलग करके 125 हिंदुओं की हत्या कर दी थी। इनमें कई बच्चे थे। दीपा के भाई ने इन संबंधों की पुष्टि की है। निज्जर को कनाडा की नो फ्लाई लिस्ट में भी डाला गया था और हवाई यात्रा से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved