पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने कहा कि पेपर लीक करने वाला (The Paper Leaker) अभी भी आजाद घूम रहा है (Is still Roaming Free) ।
एंटी पेपर लीक लॉ को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी देखना पड़ेगा कि उस लॉ के अंदर क्या है ? लेकिन आप देखिएगा जहां भी बीजेपी शासित राज है वहां पेपर लीक हो रहे हैं । हम लोग के सत्ता के बाहर जाने के बाद भी शिक्षा विभाग से जो शिक्षकों की तीसरा जो चरणवध निकलना था उसको रद्द किया गया, क्योंकि पेपर लीक हो गया ।
उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाला अभी भी घूम रहा है । बाहर ही बाहर जमानत करवाकर आ गए। इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इनका मुखिया संजीव है। हमारी जांच एजेंसियों से अपील है कि संजीव मुखिया की जांच करें। सरकार से अपील करते हैं कि इसकी जांच कराए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो हमारे पास नेताओं और पेपर लीक माफियाओं की तस्वीरें हैं, जिनको सार्वजनिक करना पड़ सकता है। बेहतर है कि जांच एजेंसी जो है निष्पक्षता से जांच करें। कोई चीज छिपने वाली नहीं है।
तेजस्वी ने कहा कि पहले तो वह लोग मान ही नहीं रहे थे कि पेपर लीक हुआ है । उनके लिए कौन सा लॉ लाया जाए । यह बताना पड़ेगा ना । धर्मेंद्र प्रधान वरिष्ठ नेता हैं भाजपा के बहुत ही अनुभवी नेता हैं वह मानते ही नहीं थे कि पेपर लीक हुआ है । उनके लिए भी लॉ लाया जाए। देश में पुल गिर रहे हैं, पेपर लीक हो रहे हैं, ट्रेन हादसे हो रहे हैं। किस पर कार्रवाई हो रही है। कौन पकड़ा जा रहा है। ये लोग घूम फिरकर तेजस्वी और लालूजी को गाली देते हैं।
तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा पर कहा कि 15 अगस्त के बाद हम लोग कार्यक्रम बना करके जनता के बीच में जाएंगे । जब से सरकार गई है । हम लोगों ने विधानसभा में भाषण दिया कि नीतीश कुमार ने हमें वनवास नहीं जनता के बीच में भेजा है । तब से लगातार हमने यात्राएं की हैं । अब फिर से 15 अगस्त के बाद लगातार जनता के बीच मिलेंगे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved