खंडवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की प्रतिमा (Statue) पर बुलडोजर (Bulldozer) चलवाए जाने से कांग्रेस (Congress) में आक्रोश है। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर घटना की निंदा की है। साथ ही कहा, इंदिरा जी की प्रतिमा को उचित जगह पर ससम्मान स्थापित न किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
दरअसल, खंडवा जिले के कालमुखी गांव में शनिवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 40 वर्ष पुरानी प्रतिमा में तोड़फोड़ की गई। इसका वीडियो वायरल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के अपमान का आरोप लगाया है।
ग्राम कालमुखी (खण्डवा) में पंचायत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी की 40 वर्ष पुरानी प्रतिमा को हटाने की घटना सामने आई है, मेरी खण्डवा कलेक्टर से मांग है कि जल्द से जल्द इंदिरा जी की प्रतिमा को सम्मान के साथ उचित स्थल पर लगाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसका सड़कों पर… pic.twitter.com/XMbq3NgBTe
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) June 21, 2024
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुंदन मालवीय ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि सरपंच पति भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं। जिम्मेदारों के खिलाफ धनगांव एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। घटना से पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करा दिया है।
सरपंच मनीषा वर्मा ने कहा, इंदिरा जी प्रतिमा को सम्मान ग्राम पंचायत भवन में रखवाया गया है। उनके पति व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद ने कहा, इंदिरा जी का अपमान हम लोग क्यों करेंगे। उनकी प्रतिमा गांव में 40 साल से लगी है। अब वहां टू लेन सीसी सड़क बन रही है। इसलिए पंचायत भवन और प्रतिमा का पेडस्थल को तोड़ा गया है। टूट नहीं रहा था, इसलिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी। नया पंचायत भवन बनेगा तो इंदिरा जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved