इंदौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडके के आह्वान पर एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव ने नीट परीक्षा में हुई अनियमितता एवं धांधली के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम इंदौर संभाग आयुक्त को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा की राष्ट्रीय स्तर पर देश की केंद्रीय एजेंसी एनटीए द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं का संचालन किया जाता है इन परीक्षाओं में देश के लाखों छात्र, छात्राए अपने स्वर्णिम भविष्य देश के निर्माण में अपने योगदान व परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए हिस्सा लेते हैं। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा अथक, परिश्रम अध्ययन व समर्पण निहित होता है। जिसकी मात्र कल्पना ही की जा सकती है।
इन छात्र-छात्राओं की शिक्षा कोचिंग में लगने वाली फीस सन साधन उनके परिवार के त्याग व उठाई गई कठिनाइयों की अनुभूति, मानव संवेदना का सर्वत्र इन छात्रों के अध्ययन व परीक्षा में दांव पर लग जाता है। इन सबके उपरांत जब पेपर लीक नकल व इन परीक्षाओं में व्याप्त धांधली योग्य परिक्षा छात्र को किनारा कर अयोग्य छात्रों को आगे करती है। तो हर विवेकशील भारतवासी का सिर शर्म से झुक जाता है।
इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग शिक्षा संस्थान घोटाला व इंदौर में हुए पेपर लीक प्रकरण से जो शिक्षा के सौदागर राजनेता को दिए गए राजनीतिक संरक्षण के कारण मामूली कार्रवाई से ही मुक्त कर दिया गया। उसकी और भी आपका ध्यान आकर्षित करना अत्यंत आवश्यक है। अतः आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया से आग्रह है कि इन सारे प्रकरणों शिक्षा व्यवस्था में राजनीतिक संरक्षण में लिप्त अपराधियों जिम्मेदारों व कर्ताधर्ताओं पर कठोर से कठोर कार्रवाई कर परीक्षा व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन किया जावे। जिससे छात्र छात्राओ में यह भावना पुनः जागृत हो कि उसका परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा वह उनके हक, अधिकार व भविष्य से खिलवाड़ नहीं होंगा।
ज्ञापन देने में सर्वश्री पंडित कृपाशंकर शुक्ला, सज्जन सिंह वर्मा, विनय बाकलीवाल, महेन्द्र रघुवशी, सुरेश मिंडा, रमेश यादव उस्ताद, राजेश चोकसे, चिंटू चोकसे, देवेन्द्र सिंह यादव, राजेश शर्मा, जय हार्डिया, गिरधर नागर, सोहराब पटेल, अनिल यादव, रवि भदौरिया, पिंटू जोशी, राकेश सिंह यादव, गोविंद शर्मा, शैलेश गर्ग, प्रेम खड़ायता, रीना बोरासी, मोती सिंह पटेल, सन्नी राजपाल, कविता कुशवाह, मुकेश यादव, सोनिला मिमरोट, अनवर दस्तक, रफीक खान, सादिक खान, रमीज खान, प्रमोद दिवेदी, सुदामा चौधरी, संजय बाकलीवाल, गजेंद्र वर्मा, गोपाल यादव, अमित पटेल, अमन बजाज, विवेक खण्डेलवाल, गिरीश जोशी, लक्ष्मी नारायण पाठक, राजा चोकसे, संजय शर्मा मामा, बद्री शर्मा, साक्षी शुक्ला, जगदीश जांबेकर, अभिषेक करोसिया, पंकज यादव, शशि हाड़ा एवं जौहर मानपुरवाला उपास्थित थे। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल यादव ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved