हाल ही में लॉन्च हुए स्टार भारत के नए शो ’10:29 की आखिरी दस्तक’ की कहानी और सुपरनैचरल थ्रिलर शैली को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस शो में कॉमेडी और सस्पेंस का मिश्रण दर्शकों के मनोरंजन को और भी दिलचस्प बना रहा है। इस शो में अभिनेता राजवीर सिंह, जो अभिमन्यु सिन्हा नामक पुलिस अधिकारी का मुख्य किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने इस किरदार के बारे में चर्चा करते हुए इसे बॉलीवुड के प्रसिद्द पुलिस सिंघम और सिम्बा जैसे आइकॉनिक हीरोज़ जैसे यादगार बनाने की इच्छा ज़ाहिर की।
उन्होंने आगे कहा, “यह किरदार मेरे लिए बहुत ख़ास है। पहली बार मैं एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहा हूं। इसमें सब कुछ नया है, लुक से लेकर व्यक्तित्व में बदलाव तक। इसलिए, मेरी उम्मीद है कि इस भूमिका के माध्यम से मैं बेहतरीन प्रदर्शन दे सकूँ और दर्शकों पर एक अलग प्रभाव डाल सकूं। ’10:29 की आखिरी दस्तक’ की कहानी बहुत नई है, इसलिए यह मेरे लिए अपने किरदार के साथ प्रभाव डालने का एक बेहतरीन मंच होगा।”
अधिक जानने के लिए देखे ’10:29 की आखिरी दस्तक’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 10:29 बजे, केवल स्टार भारत पर।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved