इंदौर। प्राधिकरण ने इस बार कागजी की बजाय वास्तविक धरातल पर उतर सके ऐसा बजट मंजूर किया है। गत वर्ष तो 6 हजार करोड़ का भारी-भरकम बजट पेश कर दिया था, जबकि कल हुई बोर्ड बैठक में 1135.58 करोड़ की आय और 1093.32 करोड़ के व्यय का बजट मंजूर किया। वहीं लगभग 300 करोड़ के चार नए फ्लायओवरों का निर्माण भी प्राधिकरण करने जा रहा है, तो केबल कार का सपना भी दिखाया गया, जिसके लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति के साथ ही संचालन के लिए टेंडर बुलाए जाएंगे। दूसरी तरफ प्राधिकरण अपनी 65 हजार से अधिक फाइलों का डिजीटलाइजेशन करने भी जा रहा है, जिसके लिए बोर्ड ने 2 करोड़ की मंजूरी भी दी। साथ ही घोषित टीपीएस योजनाओं में मास्टर प्लान की सडक़ों से जुड़े 161 करोड़ रुपए से अधिक के टेंडर भी मंजूर किए गए।
इंदौर विकास प्राधिकरण वर्तमान में चार प्रमुख चौराहों पर फ्लायओवर के साथ एक डबल डेकर ब्रिज का निर्माण भी कर रहा है, जिनमें से चारों फ्लायओवर इसी साल यातायात के लिए खोल दिए जाएंगे। खजराना, लवकुश चौराहा, भंवरकुआ और फूटी कोठी के इन फ्लायओवरों के अलावा अब प्राधिकरण ने चार और नए फ्लायओवरों के निर्माण का निर्णय लिया है। इसमें सबसे महंगा फ्लायओवर गांधी नगर का बनेगा, जिसकी लागत 130.64 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसी तरह उज्जैन रोड चौराहा पर मरीमाता मंदिर के पास फ्लायओवर पर 44 करोड़ रुपए खर्च होंगे, तो महूनाका फ्लायओवर पर 81.30 तथा बड़ा गणपति के फ्लायओवर पर 38.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
इसके साथ ही प्राधिकरण ने अपनी टीपीएस योजनाओं में मास्टर प्लान की सडक़ों के निर्माण को भी मंजूरी दी है। संचालक मण्डल द्वारा टीपीएस-08, भांग्या, शक्करखेड़ी एवं केलोढाला, इंदौर में मास्टर प्लान रोड का निर्माण हेतु (राशि 57,68,12,000 रुपए ) टीपीएस-03, लसूडिय़ा मोरी, अंतर्गत प्रथम चरण का सिविल विकास कार्य हेतु (राशि 58,21,86,691 रुपए ) एवं ए.बी. रोड़ से एम.आर.-11 (चैधरी का ढाबा के पास) शेरेटन होटल, इंदौर को बायपास करने के लिए विकास कार्य हेतु का विकास कार्य हेतु (राशि 45,73,26,412 रुपए ) न्यूनतम निविदादाताओं की निविदा स्वीकृत की गई। इस प्रकार कुल राशि रूपये 161.63 करोड़ की निविदाऐं स्वीकृत की गई। एक अन्य निर्णय में स्कीम नंबर 139-169 ए इंदौर में आईएसबीटी एम.आर.-10 पर बाहरी विद्युतीकरण एचवीएसी और फाउंटेन एवं स्कीम नंबर 139-169 ए में आईएसबीटी एमआर-10 पर ग्लास फेशेड कार्य, एसीपी कार्य, एमएस संरचनात्मक कार्य और विविध अन्य सिविल और सौंदर्यीकरण कार्य हेतु (राशि 5,25,19,965 रुपए ) न्यूनतम निविदादाताओं की निविदा स्वीकृत की गई। इस प्रकार एम.आर.-10 स्थित आईएसबीटी में विद्युत एवं सिविल कार्यो को मिलाकर कुल राशि रुपए 8.85 करोड़ की निविदा स्वीकृत की गई।
संचालक मण्डल द्वारा योजना क्रमांक 172 में 17.000 हेक्टर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के सम्बंध में यह निर्णय लिया गया कि उक्त निर्माण पी.पी.पी. मॉडल पर करवाये जाने हेतु, शासन अनुमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। इस हेतु कन्सलटेन्ट से प्राप्त तीन विकल्पों पर विचार करने हेतु माननीय प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के समक्ष प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत कर आवश्यक निर्णय लिया जावेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved