• img-fluid

    अमूल की आइसक्रीम में निकला कनखजूरा, बिक्री पर भी रोक, जांच के आदेश

  • June 19, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) बेचने वाली भारत की प्रसिद्ध कंपनी अमूल (Amul ) के सामने बड़ी परेशानी आ गई है. नोएडा में एक महिला ने अमूल की आइसक्रीम ऑर्डर (Amul ice cream) की थी. जिसमें कनखजूरा (Centipede was found in Amul ice cream) मिलने के बाद अब यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी छा गया है. अब कंपनी ने जांच के लिए आइसक्रीम टब वापस मंगवाया. साथ ही महिला ने जिस ऑनलाइन डिलीवरी एप के जरिये आइसक्रीम ऑर्डर की थी. उस स्टोर में जाकर उस लॉट के सभी आइसक्रीम की बिक्री पर भी रोक लगा दी.

    एक्शन में अमूल
    अमूल को जब आइसक्रीम में कनखजूरा (Centipede was found in Amul ice cream) मिलने के मामले के बारे में पता चला तो वह तुरंत एक्शन में आ गई. सबसे पहले कंपनी ने सोमवार को महिला से वह आइसक्रीम का टब वापस मंगवाया. महिला को रिफंड भी कर दिया गया है.



    खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
    मामले की जानकारी जब खाद्य सुरक्षा अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने भी जांच शुरू कर दी थी. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि महिला ने दावा किया है कि उसने ऑनलाइन इंस्टेंट डिलीवरी ऐप के जरिये आइसक्रीम का ऑर्डर किया था. जब महिला ने आइसक्रीम टब खोला तो देखा कि उसके अंदर सेंटीपीड यानी कनखजूरा था.

    महिला ने तुरंत एप के ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की. जिसके बाद उसे पैसे वापस कर दिए गए. इस मामले के बारे में जानकारी मिलते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम भी एक्शन में आ गई. जिस स्टोर से आइसक्रीम भेजी गई थी वहां खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने पहुंचकर आइसक्रीम बेचने पर रोक लगा दी. विभाग का कहना है कि अमूल के साथ ही इसे बेचने वाली कंपनी के खिलाफ भी क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    अमूल की सफाई
    अमूल का कहना है कि वह देश-विदेश में बेहतर गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स बेचने के लिए प्रतिबद्ध है. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने इस मामले में खेद व्यक्त किया. महिला को हुई परेशानी के लिए माफ़ी भी मांगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अब बिक्री के लिए सामान भेजने से पहले उनकी कठोरता से जांच की जाएगी.

    Share:

    रुपौली विधानसभा उपचुनाव में राजद ने बीमा भारती पर खेला दाव

    Wed Jun 19 , 2024
    पटना (Patna)। रुपौली विधानसभा (Rupauli Assembly) में होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक तापमान चरम पर है. एनडीए और इंडी गठबंधन ने इसे नाक की लड़ाई बना लिया है. रुपौली उपचुनाव (Rupauli by-election) के लिए राजद ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है. बीमा भारती पहले रुपौली से जदयू की विधायक थीं, उन्होंने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved