इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में पर्यावरण संरक्षण-प्रबंधन को लेकर हो रही संगोष्ठी में ताईवान का तीन सदस्यीय दल इंदौर पहुंच चुका है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर हो रहे इस विशेष अभियान में तीन अलग-अलग रिसर्च पेपर भी सामने रखे जाएंगे। चीन पर चर्चा होगी। आयोजन में मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री की सहभागिता रहेगी। पर्यावरण संरक्षण-प्रबंधन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और इसमें नवाचार करने के साथ ही नई भूमिकाओं की तलाश के लिए आज यूनिवर्सिटी में हो रही संगोष्ठी बेहद महत्वपूर्ण है।
आईएसईजीएसएफ 2024 के तहत यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हो रहे पर्यावरण संरक्षण-प्रबंधन के एक दिवसीय आयोजन में ताईवान की आईशु यूनिवर्सिटी से तीन सदस्यीय दल इंदौर पहुंच चुका है। आयोजन में उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम में कुलगुरु डॉ. रेनू जैन, टीईसीसी नई दिल्ली शिक्षा निदेशक पीटर चैन भी प्रमुख भूमिका के साथ शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर पर्यावरण प्रबंधन को लेकर एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए जाना हैं। कुल मिलाकर पर्यावरण प्रबंधन में ताईवान फार्मूला अब इंदौर में भी लागू करने और इस पर रिसर्च के नए बिंदुओं के साथ आने वाली चुनौतियों एवं संभावनाओं को तलाशा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved