मुंबई (Mumbai)। इस समय कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ और उनके काम की सराहना की जा रही है। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। ‘चंदू चैंपियन’ (‘Chandu Champion’) फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के असाधारण जीवन पर आधारित है। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ‘चंदू’ की शीर्षक भूमिका में हैं।
कबीर खान द्वारा निर्देशित ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘चंदू चैंपियन’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया, रिलीज के पहले दिन ‘चंदू चैंपियन’ ने 4.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। इसके बाद देखा गया कि दूसरे दिन रेवेन्यू में अच्छी बढ़ोतरी हुई। ‘चंदू चैंपियन’ ने दूसरे दिन 6.75 करोड़ की कमाई की। जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.75 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि इसने तीनों दिनों के भीतर ही 28 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। तीसरे दिन का कलेक्शन अभी सामने नहीं आया है।
वहीं, कार्तिक आर्यन के काम की बात करें तो ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा उनकी फिल्म ‘भूलभुलैया 3’ भी फैंस की नजर में है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन, तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved