कोलकाता. कोलकाता (Kolkata) में बीजेपी (BJP) दफ्तर के बाहर रविवार की रात बम (bomb) जैसा एक संदिग्ध सामान मिला है. घटना की सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड (Bomb Squad) टीम मौके पर पहुंच गई है. बंगाल (Bengal) में चुनाव के दौरान लगातार हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) पर हमलावर है. अब दफ्तर के बाहर बम की सूचना से हड़कंप मच गया है. बीजपी दफ्तर के बाहर कोलकाता पुलिस के आला अधिकारी, खोजी कुत्तों का दल और बम स्क्वाॉड टीम जांच में जुटी है. अब तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
BJP की फैक्ट फाइंडिंग टीम अभी कोलकाता में मौजूद
बंगाल में चुनाव के दौरान और नतीजों के बाद भी हिंसा की कई घटनाएं दर्ज की गई हैं. बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम रविवार को ही कोलकाता पहुंची थी. इसमें पार्टी के कई सीनिर लीडर भी शामिल हैं. दफ्तर के बाहर संदिग्ध चीज मिलने के बाद से बीजेपी ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमले कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में चुनाव होते हैं, लेकिन बंगाल में ही हिंसा होती है. इसका जवाब प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार को देना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved