इन्दौर। बीते दिनों अंचल (Zone) में हुई बारिश (Rain) के बाद पातालपानी फॉल (Patalpani Falls) जरूर शुरू हो गया हो, लेकिन हेरिटेज ट्रेन (Heritage train) के लिए अभी पर्यटकों (Tourists) को और इंतजार करना पड़ेगा। रेलवे ने अब तक पातालपानी-कालाकुंड (Patalpani-Kalakund) हेरिटेज ट्रेन शुरू करने की कोई तैयारी नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि जुलाई तक तो हेरिटेज ट्रेन चलना मुश्किल है। उसके बाद अगस्त के दूसरे पखवाड़े में ही यह लोकप्रिय ट्रेन चल सकती है। हालांकि, इसकी उम्मीद भी कम ही है। यह भी संभव है कि सितंबर से ट्रेन शुरू की जाए। महू से मीटर गेज लाइन खत्म होने के बाद हेरिटेज ट्रेन का रैक अब पातालपानी स्टेशन पर खड़ा है। वहां उसके मेंटेनेंस के लिए पिट भी बनाई गई है। सूत्रों ने बताया कि पातालपानी स्टेशन फिलहाल बंद है। रेलवे को हेरिटेज ट्रेन चलाने के लिए वहां विशेष स्टाफ महू से भेजना पड़ेगा। इसमें काफी दिक्कतें आती हैं। यदि राजनीतिक दबाव बढ़ा, तो संभव है कि ट्रेन जल्द चल जाए।
बड़ी लाइन शुरू होने का इंतजार
रतलाम मंडल चाहता है कि महू-पातालपानी के बीच 5.50 किलोमीटर लंबे हिस्से में बड़ी लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद हेरिटेज ट्रेन शुरू की जाए। इस ट्रेन को सबसे ज्यादा यात्री इंदौर से ही मिलते हैं, लेकिन कोई सीधा ट्रेन कनेक्शन नहीं है। रेलवे की योजना है कि इंदौर-महू डेमू को पातालपानी तक बढ़ा दिया जाए, ताकि वहां तक जाकर लोग हेरिटेज ट्रेन में सवार हो सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved