नई दिल्ली (New Delhi)। अगर इलेक्ट्रिक (EV) वाहनों की बात की जाए टाटा मोटर्स (Tata Moter) इस सेगमेंट में मार्केट लीडर है. मौजूदा समय में कंपनी भारतीय बाजार में चार इलेक्ट्रिक कारों (EV Car) की बिक्री कर रही है. कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान से लेकर कॉम्पैक्ट एसयूवी तक शामिल है. इस वजह से टाटा मोटर्स को कम्पटीशन के मुकाबले एडवांटेज मिलती है. टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के कुछ आकर्षक आंकड़े सामने आए हैं.
टाटा पंच ईवी और नेक्सॉन ईवी की अपने सेगमेंट में अच्छी डिमांड देखी जा रही है. टाटा पंच ईवी को लॉन्च हुए केवल 5 महीने हुए हैं और इसी के भीतर इस इलेक्ट्रिक कार ने 10,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि नेक्सॉन ईवी ने 2020 में लॉन्च होने के बाद से 68,000 से अधिक बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है. कुल मिलाकर दोनों कारों की 78,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं.
Tata Motors Q4 FY24 Financial Results at INR 120.0K Cr.
Click here to read more – https://t.co/vSnnCg8Mog #TataMotors #ConnectingAspirations pic.twitter.com/E7yD1cORKr
— Tata Motors (@TataMotors) May 10, 2024
सुरक्षा के लिहाज से, दोनों एसयूवी में छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है. इसमें ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल भी शामिल है. Nexon EV में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलता है. हाल ही में, नेक्सॉन ईवी और पंच ईवी दोनों का भारत एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट किया है जिसमें दोनों एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली है. दोनों एसयूवी में इको, सिटी और स्पोर्ट मोड जैसे मल्टी-ड्राइव मोड भी मिलते हैं. इनमें मल्टी-मोड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के 4 लेवल भी मिलते हैं.
टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, और यह सिट्रोएन ईसी3 से टक्कर लेती है, जबकि यह टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी का एक प्रीमियम विकल्प भी है. दूसरी ओर, Tata Nexon EV की कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है और यह MG ZS EV और Hyundai Kona Electric के किफायती विकल्प के रूप में काम करते हुए सीधे तौर पर Mahindra XUV400 EV को टक्कर देती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved