• img-fluid

    घर में कहां और कैसे रखें गंगाजल न करें ये गलतियां

  • July 04, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । हिन्दू धर्म में मां गंगा (Maa Ganga) को मोक्षदायिनी माना गया है. कहा जाता है कि गंगा में स्नान करने मात्र से ही सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते है. मान्यता है कि जो भी गंगा में डुबकी लगाता है, उसके सारे पाप धुल जाते हैं. हालांकि, गंगा स्नान के बाद लोग इसके जल को भरकर लाते हैं और घरों में रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं गंगा जल को घर में रखने के भी कुछ नियम हैं, जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए.

    1. प्लास्टिक की बोतल में गंगाजल
    कई बार देखने में आता है कि लोग गंगा स्नान के लिए जाते हैं और वहां से प्लास्टिक की बोतल में जल भरकर लाते हैं. लेकिन गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक की बोतल मे नहीं भरना चाहिए क्योंकि प्लास्टिक एक अशुद्ध है.


    2. इन बर्तनों में रखें जल
    यदि आप गंगाजल को घर में रखना चाहते हैं तो आप पीतल, मिट्टी या चांदी के बर्तनों को उपयोग में ला सकते हैं. बता दें कि शास्त्रों में इन सभी धातुओं को पूजा के लिए सर्वोत्तम माना गया है.

    3. एक निश्चित दिशा में रखें
    गंगाजल को घर में रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि कैसे भी और कहीं भी ना रखा जाए. गंगाजल को हमेशा ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व दिशा के मध्य में रखना उत्तम माना गया है.

    4. साफ-सफाई का रखें ध्यान
    गंगाजल को घर में रखते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसके आसपास गंदगी ना हो. कभी भी गंगाजल स्टोर रूम या बाथरूम के आसपास ना रखें. गंगाजल हमेशा साफ जगह पर रखें.

    5. तामसिक चीजें घर में वर्जित हों
    गंगाजल जिस घर में भी रखें, वहां मांस, मछली या शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से गंगाजल घर में रखने को कोई महत्व नहीं रह जाता.

    Share:

    Team India Updates: टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिल्‍ली पहुंची टीम इंडिया, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

    Thu Jul 4 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । भारतीय (Indian)टी20 वर्ल्ड कप (Indian T20 World Cup)विजेता टीम की आज यानी 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली(Barbados to Delhi) पहुंच गई है। भारतीय टीम(Indian Team) सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी हुई है। कुछ देर होटल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved