• img-fluid

    G7 Summit : फैमिली फोटो में बीच मंच पर नजर आए PM मोदी, बाइडन नीचे खड़े थे

  • June 15, 2024


    अपुलिया। जी7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में हिस्सा लेने के बाद भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ब्रिडिसि एयरपोर्ट से भारत के लिए रवाना हो गए। इटली (Italy) में उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak), फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) और पोप फ्रांसिस सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात काफी चर्चा में रही। हालांकि, इन सबके अलावा इस सम्मेलन की एक फैमिली फोटो (family photo) काफी चर्चाओं में आ गई है, जिससे साफ जाहिर होता है कि जी7 का सदस्य न होते हुए भी भारत का दबदबा कायम है।


    दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत ने जी7 शिखर सम्मेलन में ‘आउटरीच राष्ट्र’ के रूप में भाग लिया। दुनिया भर के नेताओं ने शुक्रवार रात जी-7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच राष्ट्र’ सत्र में एक फैमिली तस्वीर खिंचवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा ‘इटली में जी7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ।’

     

    इसलिए चर्चाओं में आई तस्वीर
    पीएम मोदी के तस्वीर साझा करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग जमकर चर्चा कर रहे हैं। इस तस्वीर में पीएम मोदी मंच पर बीचोंबीच खड़े हुए दिखाई दिए, जबकि इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी खुद नीचे वाली लाइन में खड़ी थीं। यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी नीचे खड़े हुए नजर आए। उनके साथ अन्य देशों के प्रमुख भी दाएं-बाएं खड़े दिखे।

    सोशल मीडिया पर वायरल
    तस्वीर पर प्रतिक्रियाएं देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत मोदी जी, आपकी आज यह तस्वीर देख कर प्रत्येक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। वास्तव में 140 करोड़ भारतवासियों ने एक नायाब हीरा चुना है।’

    Share:

    US में हर पांचवां अप्रवासी डॉक्टर भारतीय, अपनी सेवा से बचा रहे अमेरिकियों की जान

    Sat Jun 15 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडिया (India) वाले जहां भी रहते हैं, हिंद का सितारा बुलंद रखते हैं. भारत (India) के डॉक्टर-इंजीनियर (Doctor-Engineer) पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. अमेरिका (America.) में तो हर पांचवा अप्रवासी डॉक्टर (Every fifth immigrant doctor) इंडियन ही है. भारत के हजारों डॉक्टर-नर्स (Doctor-nurse) अपनी सेवा से अमेरिकियों की जान बचा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved