पटना। बिहार में भीषण गर्मी की मार देखने को मिल रही है, साथ ही लू चल रही है। आलम यह है कि पटना में भीषण गर्मी के कारण रविवार को 4 लोगों की मौत हो गई, फिर सोमवार को भी हीटवेव के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। जिस कारण सरकार ने कोचिंग सेंटर्स को लेकर एक अहम कदम उठाया है। बता दें कि इससे पहले नीतीश सरकार ने आदेश जारी कर बच्चों के स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी घोषित करवा दी थी।
भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना के डीएम ने स्कूलों के बाद अब कोचिंग संस्थानों को भी 15 जून तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर डीएम ने एक आदेश भी जारी किया है, जिसकी कॉपी सभी कोचिंग सेंटर्स को दे दी गई है। नोटिस में कहा गया कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने भीषण को लेकर लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके फलस्वरूप राज्य के स्कूलों में पहले ही छुट्टी कर दी गई है, अब छात्रों के हेल्थ को लेकर यह आदेश दिया जाता है कि सभी कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधि पर प्रतिबंध किया जा रहा है, इस कारण पटना में कोई भी कोचिंग सेंटर अपने यहां फिजिकल क्लास संचालित नहीं करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved