img-fluid

विरोध…निजी स्कूल-कॉलेज हर साल बढ़ाते मनमानी फीस

June 11, 2024

आज शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

इंदौर। साल दर साल फीस वृद्धि,(Year to year fee hike) कापी-किताब, स्टेशनरी और यूनिफॉर्म (Copy books, stationery and uniforms) की तय दुकानों (Shops) से खरीदी पर हर बार अभिभावक (Guardian) अपनी जेब खाली करता आया है। निजी स्कूलों (Private schools) की मनमानी रोकने के लिए आज शिक्षा मंत्री (Minister of Education)के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।


निजी स्कूल हर साल नियमों के परे जाकर फीस में मनमानी वृद्धि करते हैं। इस पर भोपाल के अधिकारी लगाम लगाना चाहते हैं, इसलिए आदेश दिए गए थे, लेकिन अभिभावकों को न चाहते हुए भी ज्यादा फीस चुकाना होती है। इसी प्रकार स्टेशनरी, कॉपी-किताब खरीदना हो या फिर स्कूल यूनिफॉर्म खरीदना हो, उनके लिए भी तय दुकानें रहती हैं, जहां पर मनमाने दामों पर अभिभावकों को सामग्री खरीदना पड़ती है। इन सब का विरोध करते हुए मध्य प्रदेश विद्यार्थी एवं पालक एकता परिषद आज दोपहर में कलेक्टर को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगी, जिसमें मांग की जाएगी कि स्कूल-कॉलेज की मनमानी फीस वृद्धि पर रोक लगाई जाए और यूनिफॉर्म, स्टेशनरी की कमीशनबाजी रोकी जाए। ज्ञापन देने वाले आशुतोष मिश्रा, जीतू दीवान, राजेश तंवर , जानकी लाल पटेरिया, विजेंद्र दीक्षित , नियाजउद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रशासन नए शैक्षणिक सत्र से पहले उचित कार्रवाई नहीं करता है तो शहर में अलग-अलग स्थान पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

Share:

आलू-प्याज-टमाटर ने बढ़ाई महंगाई, बीते एक साल में कीमतों में 81 फीसदी का इजाफा

Tue Jun 11 , 2024
नई दिल्ली: कुछ दिन पहले खबर आई थी कि देश में वेज थाली की कीमत में इजाफा हो गया है. वहीं ताजा खबर ये है कि बीते 15 दिनों में प्याज की थोक​ कीमतों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. अगर मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर वेबसाइट के आंकड़ों को देखें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved