विधानसभा पर बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी, सरकार के खिलाफ चलेगा कैम्पेन
इन्दौर। युवक कांग्रेस (Youth Congress) के पदाधिकारियों (Office Bearers) को सक्रिय होने और पार्टी (Party) के काम को आम लोगों के बीच पहुंचाने के लिए दो महीने (Two months) का समय दिया गया है। इन दो महीनों में निष्क्रिय (Inactive) पदाधिकारियों को काम करके बताना होगा, उसके बाद ही तय होगा कि उन्हें आगामी कार्यकारिणी (executive) में जगह दी जाए या नहीं?
कल भोपाल में हुई युवक कांग्रेस की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तीखे शब्दों में पदाधिकारियों से बात की और कहा कि मैंने खुद देखा है कि कहां की कार्यकारिणी सक्रिय थी और कहां की नहीं, लेकिन अब हमें सबकुछ भूलकर अपनी पार्टी को मजबूत करने में लग जाना चाहिए। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासी बी वी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्रसिंह यादव ने सभी पदाधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर की कार्यकारिणी तो भंग कर दी गई है, लेकिन जिलाध्यक्षों को काम करने के लिए अभी वक्त दिया जा रहा है। आने वाले दो महीनों में उनकी परीक्षा होगी, जो भी जिलाध्यक्ष अच्छा काम करेगा, उसका प्रमोशन होगा और काम नहीं करने वालों की छुट्टी होगी। बैठक में इंदौर से रमीज खान, दौलत पटेल, स्वप्निल कामले, अभिजीत पांडे भी शामिल हुए। बैठक में ‘क्या हुआ तेरा वादा’ नामक प्रोग्राम की लांचिंग की। इसके तहत युवक कांग्रेसी भाजपा सरकार के किए हुए वादों को याद दिलाने के लिए पोस्ट कार्ड लिखेंगे, वहीं 30 जून से 2 जुलाई तक सत्याग्रह के रूप में आंदोलन किया जाएगा। पांच चरणों में आगामी दो महीनों में आंदोलन चलाने का निर्णय भी लिया गया, जिसमें 18 से 25 जून तक वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक घर-घर पोस्टकार्ड वितरण, 30 जून से 2 जुलाई तक सत्याग्रह, 7 से 15 जुलाई तक विधानसभा स्तर पर कैम्प लगाकर पोस्टकार्ड भरे जाएंगे। चौथे चारण में 18 से 30 जुलाई के बीच घेराव व प्रदर्शन तथा 7 से 15 अगस्त के मध्य मुख्यमंत्री निवास के घेराव की योजना बनाई जाएगी। एक बड़ा कार्यक्रम सरकार बदलने को लेकर होगा, जिसमें 1 लाख युवक कांग्रेसियों द्वारा गिरफ्तारी देने का लक्ष्य रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved