img-fluid

इंदौर से दोनों युवा कांग्रेस अध्यक्षों की छुट्टी तय, कई युवा लगे अध्यक्ष की लाइन में

June 11, 2024

ग्रामीण क्षेत्र से सत्तू पटेल के रिश्तेदार और शहर में दो नंबर से एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष कर रहे लॉबिंग

इंदौर। युवक कांग्रेस (youth Congress) से शहर (Indore) और ग्रामीण (Rural) क्षेत्र के अध्यक्षों (presidents) की छुट्टी तय है। उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है और दोनों के नाम ऐसी कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है, जिससे दोबारा उन्हें मौका दिया जाए। नए अध्यक्ष (New president) को लेकर अब नेताओं (Leaders) में लॉबिंग शुरू हो गई है। कुछ नेता युवक कांग्रेस में उम्र के दायरे से बाहर भी हो गए हैं, फिर भी वे कोशिश में लगे हैं कि कार्यकारिणी में किसी तरह से शामिल हो जाए।


कांग्रेस में युवा कांग्रेस का अपना महत्व है, लेकिन प्रदेश में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन बीतें सालों में कुछ खास नहीं रहा, जो अलग हटकर हो। अब एक बार फिर से कांग्रेस अपनी इस इकाई को जिंदा करना चाह रही है। चलते चुनाव में विक्रांत भूरिया को अध्यक्ष पद से हटाकर ग्वालियर के मितेन्द्रसिंह यादव को जवाबदारी दी गई है, जिन्होंने पूरा प्रदेश घूमने के बाद अब कार्यकारिणी में बदलाव करने का निर्णय लिया है। विधानसभा स्तर पर वे सभी कार्यकारिणी भंग कर चुके हैं और इसके बाद जिलाध्यक्षों की बारी है। इंदौर शहर में रमीज खान और ग्रामीण क्षेत्र में दौलत पटेल जिलाध्यक्ष हैं, लेकिन दोनों के पास ही कोई खास उपलब्धि गिनाने लायक नहीं है। इसलिए दोनों को पद से हटाए जाने की पूरी तैयारी है। यूं भी दोनों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। एक तरह से प्रदेश में युवक कांग्रेस की नई टीम ही नजर आना है। अध्यक्षों को हटाए जाने की खबरों के बाद शहर में नए युवा नेताओं ने भी लॉबिंग शुरू कर दी है। इनमें दो नंबर विधानसभा से शहर अध्यक्ष के लिए खाती समाज के अमित पटेल का नाम चल रहा है, जो पहले एनएसयूआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनके नाम पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और पूर्व अध्यक्ष विपिन वानखेड़े भी लगभग सहमत हैं। प्रदेश अध्यक्ष का साफ्ट कार्नर भी अमित के नाम पर देखा जा रहा है। इसके अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष स्वप्निल कामले और निखिल वर्मा का नाम भी सामने आ रहा है, वहीं दलित चेहरे के रूप में अभिषेक करोसिया का नाम भी सामने आ रहा है, वहीं जिले में पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के भानजे चेतन चौधरी का नाम भी सामने आ रहा है, जो कलौता समाज से हैं और ग्रामीण क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है और युवाओं की एक बड़ी ताकत उनके पास है। कुछ विधानसभा अध्यक्ष भी दौड़ में शामिल हैं तो कुछ ऐसे नेता हैं, जो 35 की उम्र पार कर चुके हंै, वे भी अध्यक्ष बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें उम्र के कारण बाहर किया जा सकता है। आने वाले एक महीने में यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी सामने आ सकती है।

Share:

युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को सक्रियता दिखाने के लिए दो महीने का अल्टीमेटम

Tue Jun 11 , 2024
विधानसभा पर बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी, सरकार के खिलाफ चलेगा कैम्पेन इन्दौर। युवक कांग्रेस (Youth Congress) के पदाधिकारियों (Office Bearers) को सक्रिय होने और पार्टी (Party) के काम को आम लोगों के बीच पहुंचाने के लिए दो महीने (Two months) का समय दिया गया है। इन दो महीनों में निष्क्रिय (Inactive) पदाधिकारियों को काम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved