• img-fluid

    अब अन्नपूर्णा से रिंग रोड सडक़ में बाधक बस्तियां शिफ्ट होंगी

  • June 11, 2024

    • आज भी आरई-2 की बाधाएं हटाने पहुंचा निगम का अमला

    इन्दौर। सडक़ों की बाधाएं हटाकर वहां काम शुरू कराने की तैयारी के चलते कई बस्तियों को शिफ्ट किया जा रहा है। कल आरई2 सडक़ में बाधक बिचौली कांकड़ के कई परिवारों को शिफ्ट किया गया था और आज भी यह कार्रवाई जारी है। निगम द्वारा इसके बाद अन्नपूर्णा से रिंग रोड तक बनने वाली सडक़ के लिए करीब 300 से ज्यादा परिवारों को शिफ्ट कराने की कार्रवाई शुरू होगी। नगर निगम ने कल आरई2 सडक़ के लिए बिचौली कांकड़, शिवकंठ नगर और शिवनगर की बस्तियों के साथ-साथ आसपास से कब्जे हटाने की कार्रवाई की थी।

    वहां रहने वाले कई परिवारों को प्रधानमंत्रीआवास योजना के तहत बनाई गई मल्टियों में फ्लैट दिए गए थे, लेकिन वे शिफ्ट नहीं हो रहे थे। कल निगम के वाहनों में उनका सामान भरकर फ्लैटों तक पहुंचाया गया और यह कार्रवाई दिनभर चलती रही। अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक आज भी वहां कई परिवारों को शिफ्ट कराए जाने की कार्रवाई सुबह से शुरू कर दी गई है। आज भी करीब 250 से ज्यादा परिवारों को शिफ्ट कराया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले दिनों में अन्नपूर्णा क्षेत्र में चौपाटी के पास से रिंग रोड तक बनने वाली 100 फीट चौड़ी सडक़ के लिए बाधक बनी कई झुग्गियो को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए वहां के रहवासियों को मल्टियों में फ्लैट दे दिए गए थे और उन्हें भी वहां से हटाकर अलग-अलग जगह शिफ्ट कराया जाएगा।

    Share:

    इन्दौर में लगातार तीसरे दिन बारिश की चेतावनी के बाद भी खुला रहा मौसम

    Tue Jun 11 , 2024
    आज और कल मौसम विभाग ने मौसम खुला रहने की बात कही लेकिन विशेषज्ञ बोले- हो सकती है बारिश इन्दौर। मौसम विभाग की भविष्यवाणी लगातार गलत साबित हो रही है। पिछले तीन दिनों से मौसम विभाग द्वारा इंदौर में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved