नई दिल्ली: दिल्ली में गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल के सामने उस समय बड़ी अजीब स्थिति हो गई, जब वहां सैकड़ों की तादाद में महिलाएं इकट्ठा होने लगीं. महिलाओं दिल्ली सरकार से 1000-1000 रुपये की मांग करने लगीं. ये महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगा रही थीं- ‘केजरीवाल हमें 1000 रुपये दो’.
महिलाओं का कहना था कि लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनसे फार्म भरवाए थे और यह कहा गया था कि सबको हजार रुपए मिलेंगे. ये महिलाएं 1000 रुपये की डिमांड कर रही थीं साथ ही दिल्ली में पीने के पानी की समस्या को लेकर भी उनमें नाराजगी थी. यह प्रदर्शन ‘दिल्ली महिला मंच’ की ओर से किया गया.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए दिल्ली की 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये देने का ऐलान किया था. दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए ‘महिला सम्मान राशि योजना’ नाम दिया था. इसके लिए सभी विधानसभाओं में आप कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर फार्म भी भरवाए थे.
पिछले दिनों तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करके आईं दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही जेल से रिहा हो जाएंगे. जेल से रिहा होने के बाद इस स्कीम को लागू किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति में मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved