• img-fluid

    जानिए कब शुरू होगी स्पीकर के लिए चुनावी प्रकिया, 18 जून से शुरू हो सकता है संसद का पहला सत्र

  • June 11, 2024


    नई दिल्ली: नई एनडीए सरकार (NDA Government) बनने के बाद संसद (Parliament) का पहला सत्र (first session) अगले हफ्ते शुरू होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, 18 या 19 जून को इस संक्षिप्त सत्र की शुरुआत हो सकती है और इसकी अवधि 4-5 दिनों की हो सकती है। इसमें नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों (Lok Sabha MPs) को शपथ दिलाए जाने के अलावा नए लोकसभा अध्यक्ष (speaker) के चुनाव (election) का अहम कार्य पूरा किया जाएगा।



    कब होगी नए स्पीकर की चुनाव प्रकिया
    परंपरागत रूप से प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाते हैं और सबसे अनुभवी सांसद को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। सूत्रों ने बताया कि सांसदों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया होगी। पिछली लोकसभा में अध्यक्ष की जिम्मेदारी ओम बिरला के पास थी। वह इस बार भी चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं।

    जुलाई में होगा सबसे अहम सत्र
    सूत्रों ने बताया कि नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 20 जून को होने की संभावना है और इसके बाद अगले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु लोकसभा और राज्यसभा सहित संसद को संयुक्त रूप से संबोधित कर सकती हैं। इस संक्षिप्त सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी अपनी नई मंत्रिपरिषद का संसद से परिचय भी कराएंगे।संसद के इस सत्र के बाद जुलाई में इसका अहम सत्र होगा, जिसमें NDA की नई सरकार वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेगी। सूत्रों के मुताबिक, बजट सत्र जुलाई के दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है।

    स्पीकर इलेक्शन है काफी अहम
    NDA के पास 543 सीटों वाली लोकसभा में बहुमत है, लेकिन इंडिया गठबंधन अपने चुनावी प्रदर्शन को लेकर उत्साहित है। पीएम मोदी के एनडीए का नेता चुने जाने से पहले जिस तरह के संकेत इंडिया गठबंधन से आए, उससे लगता है कि स्पीकर के चुनाव में विपक्ष जोर-आजमाइश कर सकता है। ऐसे में बीजेपी किसी भी उलटफेर की गुंजाइश को लेकर सतर्कता बरतेगी।

    Share:

    कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीप पुलिस हिरासत में, जानें क्या है मामला

    Tue Jun 11 , 2024
    डेस्क। कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीप को पुलिस हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी गिरीश ने कहा है कि अभिनेता दर्शन थूगुदीप को कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन में दर्ज एक हत्या के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved